पटना: बरसात के समय शहर में होने वाले जलजमाव के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियों को लेकर पटना निगम प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. शहर में बीमारी ने इसके लिए निगम की तरफ से हर वार्डों मे फॉगिंग से साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही हर अंचल मे दवा भी उपलब्ध कराई गई है.
बिहार मे मॉनसून के दस्तक देते ही बरसात शुरू हो गई है. साथ ही शहर में जलजमाव भी होने लगा है. शहर में जलजमाव से सबसे बड़ी समस्या मच्छरों से होती है. जगह-जगह गड्ढे में जमे पानी से मलेरिया फैलने का डर रहता है.
मच्छरों से बचाव के लिए की जा रही फॉगिंग
बहरहाल पटना नगर निगम भले ही दवा कर रही हो की जलजमाव के बाद शहर मे डेंगू मलेरिया ,जैसी अन्य कोई बिमारी नहीं फैलेगी. लेकिन पिछले साल जलजमाव के बाद डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी थी. बता दें कि कोरोना वायरस की आफत अभी टली नहीं कि मलेरिया का खतरा मंडराने लगा है. इस कारण मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग करवाई जा रही है.