पटना: दीपावली को लेकर राजधानी के बाजारों में काफी रौनक है. गेंदा फूल, आम के पत्ते और केला के पौधे से बाजार पूरी तरह से गुलजार है. लोग घरों को सजाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
बाजार में स्थित दुकानों को सजाने के लिए स्थानीय दुकानदारों की ओर से भी फूल, पत्ते खरीदे जा रहे हैं. मान्यता है कि दीपावली के दिन दुकानों के सामने केला का पौधा लगाने से दुकान की उन्नति और तरक्की होती है. वहीं, बाजार में केला की भी काफी बिक्री हो रही है.
'फूल, माला की हो रही काफी बिक्री'
गेंदा फूल की माला, आम के पत्ते और केला के पौधें बेच रहे दुकानदार ने बातया कि इस दिवाली पर गेंदा फूलों की काफी बिक्री हो रही है. लोग घरों को सजाने के लिए फूल और माला खरीद रहे हैं. दिपालवी के कारण गेंदा फूल की एक माला 30 रूपये तक में बेची जा रही है. वहीं, आम के पत्ते 10 रूपये में एक पल्लो की दर से बिक रहे हैं.