ETV Bharat / state

पटना: दीपावली पर फूलों का बाजार गुलजार, काफी हो रही खरीदारी - फूलों से बाजार गुलजार

बाजार में स्थित दुकानों को सजाने के लिए स्थानीय दुकानदार भी फूल, पत्ते खरीदे जा रहे हैं. मान्यता है कि दीपावली के दिन दुकानों के सामने केला का पौधा लगाने से दुकान की उन्नति और तरक्की होती है.

फूलों का बाजार गुलजार
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 5:17 PM IST

पटना: दीपावली को लेकर राजधानी के बाजारों में काफी रौनक है. गेंदा फूल, आम के पत्ते और केला के पौधे से बाजार पूरी तरह से गुलजार है. लोग घरों को सजाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

बाजार में स्थित दुकानों को सजाने के लिए स्थानीय दुकानदारों की ओर से भी फूल, पत्ते खरीदे जा रहे हैं. मान्यता है कि दीपावली के दिन दुकानों के सामने केला का पौधा लगाने से दुकान की उन्नति और तरक्की होती है. वहीं, बाजार में केला की भी काफी बिक्री हो रही है.

फूल , पत्तों से बाजार गुलजार

'फूल, माला की हो रही काफी बिक्री'
गेंदा फूल की माला, आम के पत्ते और केला के पौधें बेच रहे दुकानदार ने बातया कि इस दिवाली पर गेंदा फूलों की काफी बिक्री हो रही है. लोग घरों को सजाने के लिए फूल और माला खरीद रहे हैं. दिपालवी के कारण गेंदा फूल की एक माला 30 रूपये तक में बेची जा रही है. वहीं, आम के पत्ते 10 रूपये में एक पल्लो की दर से बिक रहे हैं.

patna news
बाजार में बिक रहे आम के पत्ते

पटना: दीपावली को लेकर राजधानी के बाजारों में काफी रौनक है. गेंदा फूल, आम के पत्ते और केला के पौधे से बाजार पूरी तरह से गुलजार है. लोग घरों को सजाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

बाजार में स्थित दुकानों को सजाने के लिए स्थानीय दुकानदारों की ओर से भी फूल, पत्ते खरीदे जा रहे हैं. मान्यता है कि दीपावली के दिन दुकानों के सामने केला का पौधा लगाने से दुकान की उन्नति और तरक्की होती है. वहीं, बाजार में केला की भी काफी बिक्री हो रही है.

फूल , पत्तों से बाजार गुलजार

'फूल, माला की हो रही काफी बिक्री'
गेंदा फूल की माला, आम के पत्ते और केला के पौधें बेच रहे दुकानदार ने बातया कि इस दिवाली पर गेंदा फूलों की काफी बिक्री हो रही है. लोग घरों को सजाने के लिए फूल और माला खरीद रहे हैं. दिपालवी के कारण गेंदा फूल की एक माला 30 रूपये तक में बेची जा रही है. वहीं, आम के पत्ते 10 रूपये में एक पल्लो की दर से बिक रहे हैं.

patna news
बाजार में बिक रहे आम के पत्ते
Intro:दीपावली को लेकर राजधानी पटना में फूलों का बाजार पूरी तरह से गुलजार है. गेंदा फूल की माला पटना की सड़कों पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. पटना की सड़कों पर आम के पत्ते गेंदा फूल की माला और केला के पौधे खेला पर बिकते हुए खूब देखने को मिल रहे हैं.


Body:लोग पूजा पाठ और अपने घर और दुकान की सजावट के लिए गेंदा फूल की माला केला के पौधे और आम के पत्ते खरीदते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. दुकानदार और व्यवसाई अपने दुकानों और संस्थान के सामने आज दीपावली के दिन केला के पौधे लगाते हैं. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन केला के पौधे दुकानों के सामने लगाने से दुकान की उन्नति तरक्की होती है और ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है.


Conclusion:गेंदा फूल की माला आम के पत्ते और केला के पौधों बेच रहे दुकानदार बताते हैं कि गेंदा फूल की एक माला ₹30 में आज के दिन बेची जा रही है वही आम के पत्ते ₹10 में एक पल्लो की दर से बिक रहे हैं. एक पल्लो में आम के 10 से 15 पत्ते रह रहे हैं. वही केला के पौधे 50 से ₹60 जोड़े के रूप में बिक रहे हैं. केला की छोटे पौधे ₹50 के दर से वही बड़े पौधे ₹60 की दर से बिक रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.