पटना: मौसम में हुए बदलाव के साथ-साथ कोहरे के कारण सबसे ज्यादा हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण दिल्ली से लेकर तमाम लम्बी उड़ानें चार से पांच घंटे के विलंब से पटना आ रही है. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि शनिवार को सभी विमान समय पर ही पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया था, लेकिन रविवार को घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम हो गई. जिसके चलते विमान लगातार विलंब से लैंड कर रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने दो-तीन दिनों तक इसी तरह की स्थिति रहने का अनुमान लगाया है.
विमानों पर कोहरे की मार
बता दें कि पटना एयरपोर्ट से कुल 42 जोड़ी विमान का परिचालन किया जाता है. विंटर सीजन में पहले से ही 16 विमानों का परिचालन रद्द कर दिया गया था. इसके बावजूद भी लगातार कोहरे की मार विमान परिचालन को प्रभावित कर रहा है. दिल्ली और मुंबई जाने वाले उड़ान भी पटना से देर से टेक ऑफ कर रहे हैं.
देरी से पहुंच रहे हैं विमान
वहीं, मुंबई और दिल्ली से आने वाले एयर इंडिया के विमान 2 घंटे देरी से पटना पहुंचे. वहीं, बैंगलोर से आने वाले विमान भी पटना देरी से पहुंच रहे हैं. सुबह से लेकर अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. वहीं, लगभग आधा दर्जन से ज्यादा विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं.