पटना: बिहार में लगातार कोहरे की वजह से विमान परिचालन पर असर पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट से जाने वाले देश के विभिन्न शहरों के विमानों का विलंब से परिचालन हो रहा है. आज भी दिल्ली से पटना आने वाली स्पाइस जेट विमान पटना एयरपोर्ट पर 2 घंटे से लेट पहुंची है.
विमान परिचालन में परेशानी
कई विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं होने के कारण डायवर्ट भी किया जा रहा है. कल स्पाइस जेट और गो एयर के विमान को वाराणसी में लैंड करवाना पड़ा था. रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान परिचालन में दिक्कतें सामने आ रही है. कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान को लैंड करवाने और टेकऑफ करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़
पटना एयरपोर्ट पर अमूमन सुबह में अन्य शहरों के जाने वाले विमान को टेकऑफ नहीं करवाया जा रहा है. ना ही विमान की लैंडिंग हो रही है. अहमदाबाद, बेंगलुरु, गुवाहाटी, कोलकाता, दिल्ली सहित कई शहरों से लगातार विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती चली जा रही है.
विलंब से पहुंच रहे विमान
पटना एयरपोर्ट से 44 जोड़ी विमानों का परिचालन देश के विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है. कहीं ना कहीं कोहरे की मार विमान परिचालन पर देखा जा रहा है. कल भी दो जोड़ी विमान को रद्द किया गया था. दर्जनों विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. आज भी कोहरे का कहर जारी है. दर्जनों विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और पटना एयरपोर्ट से रवाना भी होंगे.