पटना: राजधानी में एयरपोर्ट पर लगातार कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. कोहरे की वजह से पटना एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन में देरी हो रही है. सुबह के समय रनवे पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से विमान के परिचालन में परेशानी हो रही है. यही कारण है कि मंगलवार को सुबह के समय आनेवाली विमान विलम्ब से पहुंच पहुंची . आज भी दिल्ली से आनेवाली विमान 2 घंटे से ज्यादा देरी से पटना एयरपोर्ट पहुंची है. वहीं, अहमदाबाद और बेंगलुरु से आनेवाली विमान 2 घंटे से ज्यादा लेट से पटना आने की संभावना है.
पटना से 44 जोड़ी विमानों का परिचालन
राज्य में बढ़ते ठंड के कारण सुबह और देर शाम विजिबलिटी कम हो रही है और इसका असर सीधे विमान परिचालन पर देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर को जानेवाली विमान भी लेट से उड़ान भर रहे हैं. वहीं, पटना एयरपोर्ट से 44 जोड़ी विमान का परिचालन किया जा रहा है. सभी विमान एयरपोर्ट पर देर सवेर से पहुंच रहे हैं. जिस वजह से पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ से लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है.
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
पटना एयरपोर्ट पर पूरे दिन यात्रियों को लंबी कतार देखी जा रही है. विमान विलंब होने के कारण कई जिलों से आने वाले यात्रियों के विमान देर होने से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण काल में गाइडलाइन के अनुसार फ्लाइट के समय से 2 घंटे पहले यात्री को प्रवेश करना होता है यही कारण है कि प्रवेश द्वार पर आपाधापी की स्थिति देखी जा रही है. फिलहाल बढ़ रहे ठंड से राहत मिलने की संभावना अभी कम दिख रही है.