पटना: प्रदेश के सभी जिलों में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया. सभी जगहों पर हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया गया. इस अवसर पर कई जगह परेड का भी आयोजन किया गया.
मुंगेर में स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया सम्मानित
मुंगेर में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पोलो मैदान में झंडा फहराया. मौके पर बिहार पुलिस, सैप के जवान और विभिन्न स्कूलों के एनसीसी जवान मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
किशनगंज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
किशनगंज में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसपी ने कहा कि जैसे हम अपने देश की रक्षा करने को तैयार रहते हैं. वैसे ही हमें अपने देश की बहन-बेटियों की भी रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए.
पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने किया झंडोतोलन
आजादी के 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परसा स्वराज आश्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चन्द्रिका राय ने पुलिस के उपस्थिति में झंडोतोलन किया. उन्होंने क्षेत्र की जनता से सबका साथ सबका विकास तथा सबका सम्मान के साथ क्षेत्र का विकास करने की बातें कहीं.
गांधी मैदान में झंडोतोलन
अरवल के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने झंडोतोलन किया. उन्होंने अपने संबोधन में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार लोगों के विकास के लिए कृत संकल्पित है.
परेड के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. स्कूली बच्चों ने परेड कर सबकी वाहवाही बटोरी. वहीं अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने अनुमंडल में हो रहे विकास कार्यों को गिनाया.