पटनाः पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में पटना के मसौढ़ी में भी ध्वजारोहण किया गया. मसौढी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पहली बार कोई जनप्रतिनिधि ने ध्वजारोहण किया. इससे पहले मसौढी की इतिहास में कभी भी कोई जनप्रतिनिधि गांधी मैदान में ध्वजारोहण नहीं किया था. आमतौर पर एसडीओ ही झंडा फहराते थे, लेकिन इस बार विधायक रेखा देवी ने गांधी मैदान में ध्वजारोहण कर मसौढी की परिपाटी को बदल दिया है.
यह भी पढ़ेंः 77th Independence Day : डीजीपी आरएस भट्टी ने किया पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन, तिरंगे को दी सलामी
गांधी मैदान में ध्वजारोहणः मसौढ़ी के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक गांधी मैदान में विधायक रेखा देवी ने ध्वजारोहण किया है. मसौढी के लिए एक नई पारी की शुरुआत हो गई है. आमतौर पर पिछले कई सालों से मसौढ़ी के एसडीएम ही ध्वजारोहण किया करते थे, लेकिन इस बार विधायक रेखा देवी ने इस परिपाटी को बदलते का काम किया.
अनुमंडल कार्यालय में ध्वजारोहणः अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम प्रीति कुमारी ने ध्वजारोहण किया है. इसके अलावा विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया है. मसौढ़ी धनरूआ पुनपुन के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में विकास मित्रों के उपस्थिति में लोगों ने ध्वजारोहण किया. इस बार पूरे मसौढ़ी अनुमंडल के 84 महादलित टोला में ध्वजारोहण किया गया है. हर तरफ आजादी का जश्न मनाया गया. स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहणः आजादी के जश्न में पूरा देश सराबोर हो दिखा. गांव से लेकर शहर तक हर जगह तिरंगा ही तिरंगा दिख रहा है. मसौढी गांधी मैदान में विधायक रेखा देवी, एसडीएम कार्यालय में प्रीति कुमारी, नगर परिषद में पिंकी देवी के अलावा विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया गया.