पटना: बुधवार का दिन बिहार में हादसों का दिन रहा. यहां अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. सभी जगहों की स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
भोजपुर में ट्रक की चपेट में आई महिला
भोजपुर के कोइलवर में सड़क पार कर रही एक 45 वर्षीय महिला ट्रक की चपेट में आ गई. जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतका नया हरिपुर गांव निवासी दयानन्द यादव की पत्नी शैल देवी बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पूर्णिया में दो लोगों की मौत
रोहतास में एक वृद्ध की मौत
रोहतास के मुफ्फसिल इलाके के मुरादाबाद में एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में शेरू खान की हत्या की गई. हालांकि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
जमुई में भी युवती की मौत
बरहट प्रखंड के पाडो पंचायत ललमटिया में एक ट्रक ने पढ़ाई करने जा रही एक युवती को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-333 को जामकर जमकर हंगामा किया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडलाधिकारी लखिन्दर पासवान और डीएसपी राम पुकार सिंह मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने परिजनों को तीन हजार कबीर अंत्येष्टि का और बीस हजार समाजिक सुरक्षा के लिए देने का ऐलान किया. जिसके बाद परिजन शांत हुए और जाम को हटाया जा सका.