पटना: एम्स में बुधवार को पटना, मुजफरपुर, पश्चिम चंपारण, वेस्ट दिल्ली समेत 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जबकि 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ रहे पोस्ट कोविड-19 के मरीज, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
कोरोना से 5 लोगों की मौत
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना सिटी के 42 वर्षीय विश्वदीप कुमार, मुजफ्फरपुर के 64 वर्षीय जय नारायण प्रसाद सिंह, बेतिया की 60 वर्षीय शशि पाॅल, कंकड़बाग के 56 वर्षीय दिनेश पासवान और वेस्ट दिल्ली के 59 वर्षीय प्रमोद कुमार की कोरोना से मौत हो गई.
6 नए पॉजिटिव केस मिले
वहीं, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना, सारण, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 8 लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं बुधवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 91 मरीजों का इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें- Black Fungus: प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे मरीज के परिजनों को दवा खरीदने में छूट रहा पसीना
पटना एम्स में कोरोना से 5 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई है. जिन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में कुल 91 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.