पटना: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले से हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं शुक्रवार को एम्स में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पांच लोगों की मौत
जिले के फुलवारीशरीफ एम्स में शुकवार को 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इसके साथ ही 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में 5 लोगों की मौत हो गई है.
12 लोग पाए गए पॉजिटिव
एम्स में कोरोना पॉजिटिव 12 नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं एम्स में 177 कोरोना मरीज इलाजरत है. एम्स में कोरोना से पांच मरीजों की मौत की वजह से डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.