ETV Bharat / state

बिहार में लगेंगे 5 करोड़ पौधे, जीविका दीदियां निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका

बिहार में बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभावों से निपटने के लिए जल जीवन हरियाली योजना के तहत ग्रीन कवर को बढ़ाने की कोशिश पिछले कुछ सालों से लगातार हो रही है. इसी के तहत पिछले साल जहां करीब 4 करोड़ पौधे पूरे बिहार में लगाए गए थे. वहीं, इस बार 5 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी हो रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 3:59 PM IST

पटना
पटना

पटना: बिहार में जल जीवन हरियाली योजना के तहत ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए 5 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी जोर शोर से हो रही है. पिछले साल वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कई अन्य विभागों के सहयोग से 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए 3 करोड़ 91 लाख पौधे लगाए थे.

ये भी पढ़ें- करोड़ों खर्च, फिर भी नहीं दिखती हरियाली, मात्र 4 फीसदी ही बढ़ा ग्रीन कवर

ग्रीन कवर बढ़ाने की कवायद
बिहार के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ सालों से हर साल सघन पौधारोपण का कार्यक्रम बिहार में चल रहा है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत वर्ष 2021-22 में वन विभाग ग्रामीण विकास विभाग और जीविका की मदद से 5 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तमाम तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें भी कर रहा है. इस बार वन विभाग के साथ मुख्य भूमिका में ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा और जीविका हैं.

5 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी
5 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी

''जीविका दीदियों का पौधारोपण में काफी महत्वपूर्ण रोल है. उसे वह कैसे पूरा करेंगी, कैसे पूरा काम होगा और किस तरह सिस्टम काम करेगा उसे लेकर बैठक हुई है. हमें उम्मीद है कि जो लक्ष्य है उसे हम पूरा करेंगे''- बाला मुरुगन डी, सीईओ, जीविका

ग्रीन कवर बढ़ाने की कवायद
ग्रीन कवर बढ़ाने की कवायद

''जीविका की तरफ से जो सर्वेक्षण किया गया है, उसमें पिछले साल लगाए गए पौधों में से 50 से 60% पौधे जीवित हैं. वहीं, मनरेगा के तहत लगाए गए पौधे भी करीब 60 से 75 फीसदी तक बचे हैं. वन विभाग ने जो पौधे लगाए थे उनकी उत्तरजीविता भी 80 फीसदी तक है''- दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव, वन विभाग

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

लोगों से पौधारोपण की अपील
वन विभाग के प्रधान सचिव ने स्पष्ट किया कि पौधे लगाने के बाद उनकी पर्याप्त देखभाल बहुत जरूरी है और इसके लिए हमने पिछली बार भी तमाम लोगों से अनुरोध किया था. इस बार भी हम जन सहयोग के तहत लगाए जाने वाले पौधों को लेकर सभी संबंधित लोगों से और संस्थाओं से अपील करेंगे कि वह जो पौधे लगाएंगे, उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी उठाएं. ताकि पौधे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीवित रह सकें.

ये भी पढ़ें- बिहार के गौरवशाली इतिहास को मिलकर हासिल करेंगे: CM नीतीश

वन विभाग ने कसी कमर
इस पूरे अभियान को सफल बनाने के लिए आगामी 15 अप्रैल को विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. जिसमें विभागीय मंत्री के अलावा पारा मिलिट्री फोर्सेज, रेलवे, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कई एनजीओ और बिजली कंपनी समेत कई अन्य संस्थाएं भी शामिल होंगी. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आम लोगों को 10 रुपए प्रति पौधे की दर से पौधे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ये पौधे विभागीय नर्सरी में उपलब्ध हैं.

पटना: बिहार में जल जीवन हरियाली योजना के तहत ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए 5 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी जोर शोर से हो रही है. पिछले साल वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कई अन्य विभागों के सहयोग से 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए 3 करोड़ 91 लाख पौधे लगाए थे.

ये भी पढ़ें- करोड़ों खर्च, फिर भी नहीं दिखती हरियाली, मात्र 4 फीसदी ही बढ़ा ग्रीन कवर

ग्रीन कवर बढ़ाने की कवायद
बिहार के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ सालों से हर साल सघन पौधारोपण का कार्यक्रम बिहार में चल रहा है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत वर्ष 2021-22 में वन विभाग ग्रामीण विकास विभाग और जीविका की मदद से 5 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तमाम तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें भी कर रहा है. इस बार वन विभाग के साथ मुख्य भूमिका में ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा और जीविका हैं.

5 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी
5 करोड़ पौधे लगाने की तैयारी

''जीविका दीदियों का पौधारोपण में काफी महत्वपूर्ण रोल है. उसे वह कैसे पूरा करेंगी, कैसे पूरा काम होगा और किस तरह सिस्टम काम करेगा उसे लेकर बैठक हुई है. हमें उम्मीद है कि जो लक्ष्य है उसे हम पूरा करेंगे''- बाला मुरुगन डी, सीईओ, जीविका

ग्रीन कवर बढ़ाने की कवायद
ग्रीन कवर बढ़ाने की कवायद

''जीविका की तरफ से जो सर्वेक्षण किया गया है, उसमें पिछले साल लगाए गए पौधों में से 50 से 60% पौधे जीवित हैं. वहीं, मनरेगा के तहत लगाए गए पौधे भी करीब 60 से 75 फीसदी तक बचे हैं. वन विभाग ने जो पौधे लगाए थे उनकी उत्तरजीविता भी 80 फीसदी तक है''- दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव, वन विभाग

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

लोगों से पौधारोपण की अपील
वन विभाग के प्रधान सचिव ने स्पष्ट किया कि पौधे लगाने के बाद उनकी पर्याप्त देखभाल बहुत जरूरी है और इसके लिए हमने पिछली बार भी तमाम लोगों से अनुरोध किया था. इस बार भी हम जन सहयोग के तहत लगाए जाने वाले पौधों को लेकर सभी संबंधित लोगों से और संस्थाओं से अपील करेंगे कि वह जो पौधे लगाएंगे, उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी उठाएं. ताकि पौधे ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीवित रह सकें.

ये भी पढ़ें- बिहार के गौरवशाली इतिहास को मिलकर हासिल करेंगे: CM नीतीश

वन विभाग ने कसी कमर
इस पूरे अभियान को सफल बनाने के लिए आगामी 15 अप्रैल को विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. जिसमें विभागीय मंत्री के अलावा पारा मिलिट्री फोर्सेज, रेलवे, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कई एनजीओ और बिजली कंपनी समेत कई अन्य संस्थाएं भी शामिल होंगी. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आम लोगों को 10 रुपए प्रति पौधे की दर से पौधे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ये पौधे विभागीय नर्सरी में उपलब्ध हैं.

Last Updated : Apr 13, 2021, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.