पटना: कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर के दौरान कोरोना मरीजों के लिए जिले में 8 कोविड-19 डेडिकेटेड केयर सेंटर (COVID-19 Dedicated Care Center) तैयार किए गए थे. जिसमें से अब 5 केयर सेंटर बंद हो चुके हैं. क्योंकि अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या काफी घट गई है.
यहां जितने भी कोविड-19 केयर सेंटर थे, वे अस्थाई अस्पताल के तौर पर विकसित किए गए थे. ऐसे में तीसरी लहर के आने की आशंका को देखते हुए अभी फिलहाल इसे बंद किया गया है. लेकिन इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को बरकरार रखा गया है.
यह भी पढ़ें- राहत की खबर: बिहार के इस डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई नील, पढ़ें पूरी खबर
पांच सेंटर को किया गया है बंद
पटना की जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में आई कमी के कारण 8 कोविड-19 केयर सेंटर में से पांच कोविड-19 केयर सेंटर को फिलहाल बंद कर दिया गया है. जो कोविड केयर सेंटर बंद हुए हैं, वह हैं, होटल पाटलिपुत्र अशोका में बना केयर सेंटर, राधा स्वामी सत्संग भवन में चल रहा केयर सेंटर, ईएसआईसी बिहटा में छठे फ्लोर पर चल रहा केयर सेंटर, कंगन घाट केयर सेंटर और नूतन घाट पटना सिटी में चल रहा केयर सेंटर.
-
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Update of the day.
➡️ 268 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 21st June.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 2810.
The break up is follows.#BiharHealthDept #Covid_19 pic.twitter.com/GciOelCx4y
">#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 22, 2021
Update of the day.
➡️ 268 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 21st June.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 2810.
The break up is follows.#BiharHealthDept #Covid_19 pic.twitter.com/GciOelCx4y#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 22, 2021
Update of the day.
➡️ 268 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 21st June.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 2810.
The break up is follows.#BiharHealthDept #Covid_19 pic.twitter.com/GciOelCx4y
फिलहाल चल रहे हैं तीन कोरोना केयर सेंटर
सिविल सर्जन ने बताया कि फिलवक्त 3 कोरोना केयर सेंटर चल रहे हैं. जिसमें एक बाढ़ में बना केयर सेंटर शामिल है. क्योंकि यहां निरंतर मरीज आते रहते हैं. दूसरा राजेंद्र नगर आई हॉस्पिटल में बना स्पेशल कोविड-19 केयर सेंटर और तीसरा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहा कोविड-19 केयर सेंटर.
इसके अलावा हाईकोर्ट के आदेश पर हार्डिंग रोड और वीरचंद पटेल पथ पर दो स्पेशल कोविड-19 केयर सेंटर हाईकोर्ट के कर्मचारियों के लिए बनाए गए थे. यह दोनों चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Death Toll: संशोधित आंकड़ों पर भड़का विपक्ष, कहा- 'हेराफेरी कर जनता को ठग रही नीतीश सरकार'
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,06,644🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,07,833 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 2810. है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.28 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/njZPtvKAQ9
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 22, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,06,644🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,07,833 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 2810. है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.28 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/njZPtvKAQ9#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 22, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,06,644🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,07,833 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 2810. है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.28 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/njZPtvKAQ9
नहीं हटाए गए हैं इंफ्रास्ट्रक्टर
पटना में जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से जितने भी कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं, वे सभी किसी विशेष स्थानों पर अस्थाई अस्पताल के तौर पर विकसित किए गए थे. ऐसे में अब जब यह केयर सेंटर बंद हो गए हैं, तो अब की क्या स्थिति है, इसके बारे में सिविल सर्जन ने बताया.
'जितने भी कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए थे, जिन्हें अभी बंद किया गया है, वहां से सिर्फ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति दूसरे जगह पर की गई है. तीसरी लहर के आने की आशंका को देखते हुए केयर सेंटर में तैयार किए गए बेड और इंफ्रास्ट्रक्चर को नहीं हटाया गया है. अगर तीसरी लहर आती है, तो तुरंत सभी केयर सेंटर फिर से शुरू कर दिए जाएंगे. इसके लिए पूरी तैयारी है. फिलहाल लक्ष्य है कि तीसरे लहर के आने के पहले जिले में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को पूरा कर लिया जाए. अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कर लिया जाए, ताकि तीसरी लहर की गंभीरता कम हो सके.' -डॉ. विभा कुमारी, सिविल सर्जन, पटना
यह भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन के साथ खुल गया पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान
बिहार में रिकवरी रेट 98.28 प्रतिशत
- पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से ठीक हुए व्यक्ति - 468
- अब तक कुल ठीक हुए व्यक्ति - 707833
- बिहार में रिकवरी रेट - 98.28%
- 24 घंटे में कोरोना के नए केस - 268
- वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीज की संख्या - 2810
- अब तक बिहार में किए गए कुल जांच - 32290057
पटना में 337 हैं एक्टिव केस
- पॉजिटिव केस - 146099
- डिस्चार्ज किए गए मरीज - 143444
- कुल मौतें - 2318
- पटना में एक्टिव केस - 337
इन जिलों में 20 से कम नए मामले
अररिया में 5, सिवान में 7, गया में 7, बेगूसराय में 8, भागलपुर में 10, दरभंगा में 9, पूर्वी चंपारण में 12, कटिहार में 10, खगड़िया में 5, किशनगंज में 1, मधेपुरा में 9, मधुबनी में 6, मुंगेर में 6, पूर्णिया में 12, समस्तीपुर में 2, सारण में 25, सीतामढ़ी में 2, सुपौल में 6, वैशाली में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
नोटः सभी आंकड़े 22 जून रात 9 बजे तक के अपडेट के आधार पर हैं.
यह भी पढ़ें- कैमूर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, नियम तोड़ने वालों से वसूला गया जुर्माना