पटना: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसे विभिन्न सरकारी संगठनों के माध्यम से अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है. वहीं पटना के इको पार्क में भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. पर्यटन विभाग ने पटना के इको पार्क (ECO Park) में 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' (Fit India Freedom Run) का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने किया.
इसे भी पढ़ें: अमृत महोत्सव पर SSB ने निकाली साइकिल रैली, शहीदों को किया नमन
'लोगों को फिट रहना है तो दौड़ लगाना ही होगा. आज विश्वकर्मा पूजा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. जिस तरह से विश्वकर्मा भगवान ने विश्व की रचना करने का काम किया था, उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भारत के निर्माण का कार्य कर रहे हैं. पूरे विश्व में भारत किस तरह से आगे बढ़े, इसका प्रयास कर रहे हैं. उन्हें आज हम सभी लोग जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं. पर्यटन विभाग पूरे साल आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम चलता रहेगा. अगले साल 15 अगस्त तक कई कार्यक्रम किए जाएंगे.' -नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री
ये भी पढ़ें: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर SSB के जवानों ने निकाली साइकिल रैली, 2 अक्टूबर को पहुंचेगी दिल्ली
इको पार्क में कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दौड़ लगाई. पटना के राजा बाजार से इको पार्क आए संजय राय का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए. लोगों को फिट रहना है तो सुबह-सुबह दौड़ लगाना ही होगा. यह कार्यक्रम काफी अच्छा है. इस कार्यक्रम से स्थानीय लोगों को भी जुड़ना चाहिए. आपको बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विभाग के माध्यम से जल्द ही पतंगबाजी और पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.