पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज पशु चिकित्सा पदाधिकारियों और मत्स्य विकास पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पटना के ज्ञान भवन में शाम 4 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मोहम्मद अफाक आलम भी मौजूद रहेंगे. पशु चिकित्सा पदाधिकारी और मत्स्य विकास पदाधिकारियों का चयन पहले ही हो चुका है. आज उनको नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में 4325 राजस्व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र, जल्द होगी सभी जिलों में नियुक्ति
बिहार में 4325 राजस्व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र: पिछले दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भी 4325 राजस्व अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था. पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने उसको लेकर आरोप भी लगाया था कि पहले ही सभी कर्मचारियों को जिला आवंटित हो चुका है और काम भी कर रहे हैं उसके बाद आईवाश के लिए मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.
बिहार में रोजगार देने का वादा: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया है और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार बयान भी दे रहे हैं कि हम लोग वादा पूरा करने में लगे हैं. सभी विभागों को खाली पड़े पदों की सूची भी तैयार करने का पहले ही निर्देश दिया जा चुका है. शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में नौकरी देने की तैयारी भी हो रही है. डिप्टी सीएम ने पिछले दिनों बयान भी दिया था कि स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नियुक्ति होगी. वहीं शिक्षा विभाग में भी बड़े पैमाने पर शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और नई नियमावली भी तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रामसूरत राय का CM और डिप्टी सीएम पर तंज, बोले- 'दोनों जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं'