ETV Bharat / state

Patna Crime News: मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या - पटना में अपराध

पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.

हत्या
हत्या
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 12:30 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधियों का कहर जारी है. आए दिन लूटपाट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहीं, बीती रात अपराधियों ने एक मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें: Patna: आपराधिक घटनाओं से फैली दहशत, लोगों ने कहा- सड़क पर निकलने में लगता है डर

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र (Malsalami Police Station) का है. जहां रविवार देर रात अपराधियों ने मछली विक्रेता की गोली मारकर हत्या (Fish Businessman Shot Dead) कर दी. घटना में मृतक की पहचान मथनीतल निवासी मछली व्यवसाई पारस सहनी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: पटनाः राजधानी में पिछले हफ्ते हुए इन हत्याकांडों का पुलिस नहीं कर सकी है खुलासा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अमित शरण समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इस पूरे मामले में सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल मामले की छानबीन की जारी है.

'इस मामले में अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या की वजह क्या थी. पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेज दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक को दो गोली मारी गई है.' -अमित शरण, डीएसपी

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधियों का कहर जारी है. आए दिन लूटपाट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहीं, बीती रात अपराधियों ने एक मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें: Patna: आपराधिक घटनाओं से फैली दहशत, लोगों ने कहा- सड़क पर निकलने में लगता है डर

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र (Malsalami Police Station) का है. जहां रविवार देर रात अपराधियों ने मछली विक्रेता की गोली मारकर हत्या (Fish Businessman Shot Dead) कर दी. घटना में मृतक की पहचान मथनीतल निवासी मछली व्यवसाई पारस सहनी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: पटनाः राजधानी में पिछले हफ्ते हुए इन हत्याकांडों का पुलिस नहीं कर सकी है खुलासा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अमित शरण समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इस पूरे मामले में सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल मामले की छानबीन की जारी है.

'इस मामले में अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या की वजह क्या थी. पोस्टमार्टम के लिए बॉडी भेज दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक को दो गोली मारी गई है.' -अमित शरण, डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.