पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें प्रमुख दलों में सबसे अधिक 42 सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार हैं. उसके बाद जेडीयू के 35 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के 29 और कांग्रेस के 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. और रालोसपा के 43 और लोजपा के 42 उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं.
पहले चरण का मतदान शुरू
- 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ शुरू
- बूथों के बाहर लगी मतदाताओं की कतार
- नक्सल प्रभावित इलाकों में जल्दी खत्म होंगे मतदान
- 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगा मतदान
- 27 सीटों पर शाम 4 बजे खत्म होगा मतदान
- 5 सीट पर शाम 5 बजे खत्म होगा मतदान
- 35 सीट पर शाम 6 बजे खत्म होगा मतदान
71 विधानसभा सीट पर इतने मतदाता
दरअसल, 16 जिले के 71 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. बिहार के पहल चरण के चुनाव में 1 करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 पुरुष और 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 101 महिला वोटर हैं तो वहीं थर्ड जेंडर 599 हैं. पहले चरण में 1066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें 952 पुरुष और 114 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
इन सीटों पर मुकाबला जबरदस्त
पहले चरण में जहां पटना में बाढ़, मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज और विक्रम 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इनमें से 3 पर महागठबंधन का कब्जा है. 71 सीटों में से 16 सीट पूर्वी बिहार का हिस्सा है. जिसमें बांका से 5, जमुई से चार, लखीसराय से दो, भागलपुर से दो और मुंगेर से 3 सीट शामिल है. फिलहाल एनडीए और महागठबंधन के पास 8-8 सीट है, लेकिन कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है.