ETV Bharat / state

Patna Crime News: पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - Firing In Patna

राजधानी पटना में पुरानी रंजिश में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. नदी थाना क्षेत्र इलाका अंतर्गत जेठुली गांव में आरोपियों ने किसी पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. आनन-फानन में इलाज के लिए परिजनों और स्थानीय लोगों ने लाया. यहां इलाज के बाद युवक की हालत जख्मी बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में पुरानी रंजिश में गोलीबारी
पटना में पुरानी रंजिश में गोलीबारी
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 2:39 PM IST

पटना: राजधानी पटना में युवक पर गोलीबारी (Firing In Patna) करने के बाद आरोपी फरार हो गये. नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में अपराधियों ने पुरानी रंजिश में एक युवक को गोली मार दिया. तभी परिजनों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि गोली लगने के बाद यह युवक बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. हालांकि उसका इलाज अभी एनएमसीएच में ही चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढे़ं- बिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर किया सड़क जाम

पुरानी रंजिश में ही गोलीबारी: जख्मी युवक के चाचा भगवान राय ने बताया कि कई दिनों पहले की पुरानी रंजिश में यह घटना घटी है. हमलोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर इस पर गोली किसने चलाई. अभी तक इसकी जानकारी भी नहीं मिल सकी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुहंचे पुलिस ने छापेमारी करते हुए छानबीन में जुटी है. पीड़ित युवक की पहचान जेठूली निवासी निखिल कुमार के रूप में हुई है.

"हमलोग घर से बाहर गाड़ी पर रहकर काम करते हैं. भतीजे की गोली लगने की खबर मिली तब गाड़ी से उतरकर यहां आये हैं. तब तक यहां मौजूद लड़कों ने घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले आए. तभी डॉक्टरों ने इलाज करते हुए कहा कि हालत काफी गंभीर बनी हुई है. हमलोग को कोई जानकारी नहीं मिली है कि इसको किसने और क्यों गोली मारी है. हमें लगता है कि किसी आपसी रंजिश में इसको गोली मार दी गई. हमलोग तो यहीं चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करे". - भगवान राय, पीड़ित का चाचा

पटना: राजधानी पटना में युवक पर गोलीबारी (Firing In Patna) करने के बाद आरोपी फरार हो गये. नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में अपराधियों ने पुरानी रंजिश में एक युवक को गोली मार दिया. तभी परिजनों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि गोली लगने के बाद यह युवक बेहद गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. हालांकि उसका इलाज अभी एनएमसीएच में ही चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढे़ं- बिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर किया सड़क जाम

पुरानी रंजिश में ही गोलीबारी: जख्मी युवक के चाचा भगवान राय ने बताया कि कई दिनों पहले की पुरानी रंजिश में यह घटना घटी है. हमलोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर इस पर गोली किसने चलाई. अभी तक इसकी जानकारी भी नहीं मिल सकी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुहंचे पुलिस ने छापेमारी करते हुए छानबीन में जुटी है. पीड़ित युवक की पहचान जेठूली निवासी निखिल कुमार के रूप में हुई है.

"हमलोग घर से बाहर गाड़ी पर रहकर काम करते हैं. भतीजे की गोली लगने की खबर मिली तब गाड़ी से उतरकर यहां आये हैं. तब तक यहां मौजूद लड़कों ने घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले आए. तभी डॉक्टरों ने इलाज करते हुए कहा कि हालत काफी गंभीर बनी हुई है. हमलोग को कोई जानकारी नहीं मिली है कि इसको किसने और क्यों गोली मारी है. हमें लगता है कि किसी आपसी रंजिश में इसको गोली मार दी गई. हमलोग तो यहीं चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करे". - भगवान राय, पीड़ित का चाचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.