ETV Bharat / state

पटना: अवैध संबंध में जिम ट्रेनर को मारी 5 गोली, हिरासत में लिए गए आरोपी डॉक्टर दंपति - पटना में गोलीबारी

पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहा सिंह गली में पांच अपराधियों ने जिम ट्रेनर विक्रम को पांच गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल विक्रम खुद स्कूटी चलाकर पीएमसीएच गया. पढ़ें पूरी खबर...

firing in patna
कदमकुआं में गोलीबारी
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 5:26 PM IST

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का बोलबाला देखने को मिला है. कदमकुआं थाना (Kadamkuan Police Station) क्षेत्र के लोहा सिंह गली में शनिवार सुबह करीब 5 बजे दनादन फायरिंग (Firing in Patna) की गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया है. सूत्रों के अनुसार युवक पर एक डॉक्टर के इशारे पर अपराधियों ने हमला किया. मामला अवैध संबंध से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?

हालांकि पटना पुलिस ने इस मामले में अब एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है. घायल जिम ट्रेनर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी.

जानकारी के अनुसार विक्रम नाम के जिम ट्रेनर को पांच अपराधियों ने पांच गोली मार दी. विक्रम की स्थिति गंभीर है. वह खुद स्कूटी चलाकर पीएमसीएच गया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाना की पुलिस पहुंची. इसके चंद मिनट बाद सेंट्रल सिटी एसपी अम्बरीश राहुल और कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच की जा रही है.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जिम ट्रेनर विक्रम सुबह अपने घर से जिम जाने के लिए निकला था. इसी दौरान लोहा सिंह गली के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी. गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल के नजदीक गीता वर्मा का घर है. उनकी नौकरानी ने पूरी घटना को देखा. पुलिस ने उससे पूछताछ की है. गीता वर्मा की नौकरानी ने पुलिस को बताया है कि सुबह जब वह काम करने आई तो सड़क पर खड़े पांच अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक सड़क पर गिर गया था.

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच में जुटी है. अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में अपराधियों की तस्वीर कैद नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कवायद में जुट गई है.

"घायल युवक का इलाज चल रहा है. वह अभी कुछ बताने में असमर्थ है. वह बातचीत कर रहा है, लेकिन घटना के बारे में खुलकर नहीं बता रहा है. इस मामले की जांच चल रही है. हमलोग पता लगा रहे हैं कि गोली किन लोगों द्वारा मारी गई और किसने मरवाई. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- अम्बरीष राहुल, सिटी एसपी, सेंट्रल

यह भी पढ़ें- मौसेरे भाई के प्यार में पागल पत्नी को मंजूर न था पति का साथ, खुद दिया चाकू, कहा- रेत दो गला

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों का बोलबाला देखने को मिला है. कदमकुआं थाना (Kadamkuan Police Station) क्षेत्र के लोहा सिंह गली में शनिवार सुबह करीब 5 बजे दनादन फायरिंग (Firing in Patna) की गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया है. सूत्रों के अनुसार युवक पर एक डॉक्टर के इशारे पर अपराधियों ने हमला किया. मामला अवैध संबंध से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?

हालांकि पटना पुलिस ने इस मामले में अब एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है. घायल जिम ट्रेनर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी.

जानकारी के अनुसार विक्रम नाम के जिम ट्रेनर को पांच अपराधियों ने पांच गोली मार दी. विक्रम की स्थिति गंभीर है. वह खुद स्कूटी चलाकर पीएमसीएच गया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाना की पुलिस पहुंची. इसके चंद मिनट बाद सेंट्रल सिटी एसपी अम्बरीश राहुल और कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच की जा रही है.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जिम ट्रेनर विक्रम सुबह अपने घर से जिम जाने के लिए निकला था. इसी दौरान लोहा सिंह गली के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी. गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल के नजदीक गीता वर्मा का घर है. उनकी नौकरानी ने पूरी घटना को देखा. पुलिस ने उससे पूछताछ की है. गीता वर्मा की नौकरानी ने पुलिस को बताया है कि सुबह जब वह काम करने आई तो सड़क पर खड़े पांच अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक सड़क पर गिर गया था.

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच में जुटी है. अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में अपराधियों की तस्वीर कैद नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कवायद में जुट गई है.

"घायल युवक का इलाज चल रहा है. वह अभी कुछ बताने में असमर्थ है. वह बातचीत कर रहा है, लेकिन घटना के बारे में खुलकर नहीं बता रहा है. इस मामले की जांच चल रही है. हमलोग पता लगा रहे हैं कि गोली किन लोगों द्वारा मारी गई और किसने मरवाई. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- अम्बरीष राहुल, सिटी एसपी, सेंट्रल

यह भी पढ़ें- मौसेरे भाई के प्यार में पागल पत्नी को मंजूर न था पति का साथ, खुद दिया चाकू, कहा- रेत दो गला

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

Last Updated : Sep 18, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.