ETV Bharat / state

पटनाः नाला निर्माण को लेकर 2 गुटों में मारपीट और गोलीबारी

मौर्य बिहार कॉलोनी में दो पड़ोसियों में सड़क और नाला निर्माण को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद शुक्रवार की देर रात पांच-छह की संख्या में आए लोगों ने विकास कुमार और उसके परिजनों के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:14 PM IST

पटनाः जिले में मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई है. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मौर्य बिहार कॉलोनी का है. जहां सड़क और नाला निर्माण को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली.

लाठी डंडे से मारपीट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मौर्य बिहार कॉलोनी में दो पड़ोसियों में सड़क और नाला निर्माण को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद शुक्रवार की देर रात पांच-छह की संख्या में आए लोगों ने विकास कुमार और उसके परिजनों के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

देखें रिपोर्ट

निजी नर्सिंग होम में भर्ती
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करावाया और घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. पुलिस ने मारपीट में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

कार्यशैली पर सवालिया निशान
बता दें कि आए दिन छोटे मोटे विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है.

पटनाः जिले में मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई है. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मौर्य बिहार कॉलोनी का है. जहां सड़क और नाला निर्माण को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली.

लाठी डंडे से मारपीट
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मौर्य बिहार कॉलोनी में दो पड़ोसियों में सड़क और नाला निर्माण को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद शुक्रवार की देर रात पांच-छह की संख्या में आए लोगों ने विकास कुमार और उसके परिजनों के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

देखें रिपोर्ट

निजी नर्सिंग होम में भर्ती
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करावाया और घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. पुलिस ने मारपीट में शामिल लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

कार्यशैली पर सवालिया निशान
बता दें कि आए दिन छोटे मोटे विवाद में मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.