पटना: राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों ने गोलीबारी (Firing In Patna For Dispute) किया. बताया जाता है कि एक कार सवार और बाइक सवार में किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ. उसके बाद बाइक सवार युवक गोलीबारी करने के बाद हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हवाई फायरिंग करने वाले युवकों की खोजबीन में जक्कनपुर थाने की पुलिस जुट गई.
ये भी पढे़ं- Patna Firing: दो पक्षों में विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, एक महिला सहित तीन लोगों को लगी गोली, देखें VIDEO
हवाई फायरिंग के बाद भागे अपराधी: जक्कनपुर थाना इलाके के आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के पास कार सवार लोग और बाइक सवार में नोंकझोंक हो गई. तभी बाइक सवार अपराधियों ने हवाई फायरिंग किया और वहां से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल किया. जानकारी मिलने के बाद आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तब जाकर मामले की जानकारी मिली. तभी से पुलिस बाइक सवार अपराधियों की तलाश में जुटी है.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस: जक्कनपुर थाना प्रभारी सुदामा कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जाने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तब जाकर जानकारी मिली कि इस मामले में पुराने बस स्टैंड के पास आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के आसपास एक बाइक पर सवार तीन युवकों और कार सवार युवक-युवतियों में पहले नोंकझोंक हुई. तभी बाइक सवारों ने आगे बढ़कर हवाई फायरिंग की और भाग निकले. पुलिस ने मौके पर जाकर साक्ष्यों के आधार पर अनुशंधान शुरू कर दिया है.
मामले की छानबीन जारी: थाना प्रभारी सुदामा के अनुसार इस मामले में प्रेम-प्रसंग सहित अन्य बिन्दुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं पुलिस इस बात के अनुसंधान में जुटी है कि चार पहिया वाहन में बैठी युवती की भूमिका क्या है. इस मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू हो गई है.
"पुराने बस स्टैंड के पास आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के आसपास गोलीबारी की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस अपने कार्रवाई में जुटी है. मामले की जांच करते हुए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. उसे ही साक्ष्य मानते हुए कार्रवाई की जा रही है". - सुदामा कुमार, थानाध्यक्ष