पटनाः बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी का मामला सामने आया है. इस दौरान कई राउंड गोली चली है. घटना जिले के बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र के पूर्व डीजीपी डबल्यू एच खान के घर के सामने वाली गली की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
चार लोग गिरफ्तारः गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गई है. मामले को गंभीरता से लेते पुलिस छानबीन में जुट गई है. दोनों गुट से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से एक लाइसेंसी हथियार बरामद की गई है. गिरफ्तार चारो आरोपी से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना की पुष्टि बुद्धा कॉलोनी थाना के सब इंस्पेक्टर मो. इजहार खान ने की है.
"रात में सूचना मिली कि पूर्व डीजीपी डबल्यू एच खान के घर के सामने वाली गली में फायरिंग की गई है. सूचना मिलने पर पुलिस गई, लेकिन कोई उपस्थित नहीं था. फिर सुबह में दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. इसके बाद एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. आगे की जांच की जा रही है." -मो. इज़हार खान, सब इंस्पेक्टर, बुद्धा कॉलोनी थाना
सीसीटीवी फुटेज जांच कर रही पुलिसः एक तरफ जहां दिवाली का माहौल है. लोग खुशियां मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस गोलीबारी की घटना से मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः
दिवाली के दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी सीतामढ़ी, इलाज के दौरान युवक की मौत
दिवाली से पहले 35 लाख की विदेशी शराब जब्त, ट्रक में लदे भूसे के नीचे छिपाकर हो रही थी तस्करी
Professor Shot In Bihar: सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ, कॉलेज में घुसकर प्रोफेसर को मारी गोली
Bihar Crime : चाचा ने 5 साल की भतीजी से किया रेप, फिर हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका