पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक महिला के घर पर कुछ बदमाशों ने रुपयों की मांग पूरी नहीं होने पर गोलीबारी कर दी. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कश्मीरगंज मोहल्ले की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने महिला के घर में धुसकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद महिला काफी डरी हुई है, पीड़ित ने मसौढ़ी थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः बच्चे को टक्कर मारी.. 7 राउंड फायरिंग की.. धमकी देकर बोला- अगली बार सिर चीरकर निकलेगी गोली
15,000 रुपये की थी मांगः महिला का आरोप है कि सुबह जब वो अपने घर के आगे झाड़ू लगा रही थी, इसी बीच अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लड़के हथियार के साथ उसके घर पर पहुंचे और उससे 15,000 रुपये की मांग करने लगे. जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उन लोगों ने कमर से पिस्टल निकालकर उसके और उसके पति के ऊपर तान दी. उसके बाद उसके पति के गले से चेन छीन लिया. साथ ही घर के अंदर तीन राउंड फायरिंग की और भाग गए.
"सुबह का समय था घर में झाड़ू लगा रहे थे, तभी चार-पांच लड़के आए और मेरे पति के गले से छीन लिए. हम बोलें की वो बीमारी आदमी हैं ऐसे क्यों कर रहे है, तो बोला कि तुम्हारे बेटे को तीन दिन के अंदर निकाल कर मारेगें. मोबाइल खरीदने के लिए पैसे मांग रहे थे, हम कहां से देते. पैसे नहीं मिले तो गोली चलाकर भाग गए"- पीड़ित महिला
महिला ने लगाई न्याय की गुहारः घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. पूरे मामले में पीड़ित महिला ने मसौढ़ी थाने पहुंच न्याय की गुहार लगाई है. महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है. मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना उन्हें पीड़ित महिला के द्वारा मिली है. महिला की शिकायत पर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी शुरू कर हो गई है, जल्दी सभी आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
"महिला द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जएगा"- संजय कुमार, थानाध्यक्ष