पटना: राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन (Fire at Visvesvaraya Bhavan) में सुबह-सुबह अचानक आग लग गई. आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी दमकल टीम को दी गई. आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. इस दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया. 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-सुपौल में शॉर्ट सर्किट से मोबाइल दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका : बताया जा रहा है कि विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई. करीब 7.30 बजे पांचवीं मंजिल से धुआं निकलते देखा गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. आग लगने की सूचान मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयीं. भवन के अंदर से काफी धुंआ निकल रहा है. बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. घटनास्थल पर डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह और कई बड़े अफसर मौके पर पहुंचे हैं.
''अग्निशमन विभाग आग बुझाने की कवायद में जुटा है. विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए हैं. घटनास्थल पर जुटी भीड़ को हटाने की जिम्मेदारी स्थानीय थाना की होती है. लेकिन स्थानीय थाना अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है. जिससे अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.'' - शोभा अहोतकर, डीजी फायर ब्रिगेड
"डिक्लाइनिंग फेज चल रहा है. जैसे-जैसे हम आगे चलेंगे आग मिनिमाईज होती जाएगी. हमारे पास अलग-अलग तरह के एडवांस इक्विपमेंट्स मौजूद है. हमारी सारी टीमें अंदर काम कर रही है. सभी ऑक्सीजन सिलेंडक के साथ आग बुझाने में जुटे हुए हैं. हमारी दो टीमें लगी हुई है"- कुलदीप कुमार गुप्ता, कमांडेंट, एनडीआरएफ
"डायरेक्टर एयरपोर्ट से रिक्यूएस्ट करके एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां से मंगवाया है. कुल मिलाकर अब सिचुएशन नियंत्रण में है. आग में दो श्रमिक फंस गये थे. उनको एनडीआरएफ की मदद से निकाल लिया गया है. अभी ऑफिस पूरी तरीके से बंद किया गया है. अभी किसी भी पदाधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. पूरी तरीके से कंट्रोल होने के बाद ही हमलोग इसको छोड़ेंगे."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना
''जानकारी मिली है, सुबह से जिला प्रशासन और दमकल की टीम वहां पर लगी. पांचवें और छट्ठे फ्लोर से आग शुरू हुई है. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी हमलोगों को नहीं हैं. लेकिन अभी पहला काम है आग बुझाने का, उस काम में पूरा प्रशासन लगा है. प्रशासन की टीम आग को बुझाने में सफल हो. आग बुझने के बाद पता चल पाएगा की क्या कारण रहा.'' - नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार सरकार
कई लोगों के फंसे होने की आशंका: विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने के दौरान साफ-सफाई का काम कर रही एक महिला अपनी जान बचाकर वहां से भागी. महिला ने बताया कि जिस फ्लोर पर आग लगी है, उस उस पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था. विश्वेश्वरैया भवन में काम करने वाले कर्मचारियों के आने का सिलसिला शुरू ही हुआ था कि उससे पहले ये घटना हो गई. इस भवन में फिलहाल मेंटेनेंस का काम चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम जुटी हुई है. बता दें कि विश्वेश्वरैया भवन पटना के बेली रोड पर स्थित है, इसमें कई सरकारी विभागों के ऑफिस हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP