पटना: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुल्हिन बाजार में रात को अचानक शॉर्ट सर्किट से जांच घर में आग लग गई. जिसके कारण अस्पताल में धुंआ होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अस्पताल कर्मी सहित गार्ड ने तत्काल जांच घर का ताला तोड़ कर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन काफी धुंआ होने से आग बुझाने में कठिनाई हो रही थी.
जांच घर में आग
काफी समय के बाद आग को बुझाया गया. लेकिन तब तक जांच घर में रखे मशीन, उपकरण, आवश्यक कागजात और रजिस्टर जल कर बर्बाद हो गये. मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त अस्पताल के जांच घर में आग लगी थी, उस समय बगल के प्रसव रूम में कई प्रसूति महिला भर्ती थी. जैसे ही रूम से धुआं निकलने लगा, अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लेकिन समय रहते अस्पताल कर्मी ने आग पर काबू कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया.
कई सामान जलकर बर्बाद
अस्पताल लिपिक नरेंद्र कुमार ने बताया की जांच रूम में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. जिससे रूम में रखे लैब के समान सीबीसी मशीन, यूपीएस, प्रिंटिंग मशीन, ब्लड मिक्चर मशीन, सम्बंधित रजिस्टर और अन्य कागजात, कालाजार रजिस्टर, टीबी रजिस्टर जलकर बर्बाद हो गये हैं. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी सहित दुल्हिन बाजार पुलिस को भी दी गयी है.
क्या कहती हैं चिकित्सा प्रभारी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी सावित्री कुमारी ने बताया कि अचानक जांच घर से काफी धुंआ निकलने लगा. जिसके कारण अस्पताल में खलबली मच गयी. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही जांच घर में आग लगी. जिसके कारण सामान जलकर बर्बाद हो गये.