पटना: राजधानी के अशोक राजपथ स्थित पीएमसीएच में रविवार की देर रात 9:30 बजे आग लग गई. ये आग अस्पताल के राजेंद्र सर्जिकल वार्ड स्थित स्टोर रूम में लगी थी. मौके पर 2 दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि आग लगने के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं, आग लगने का मेन कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
बता दें कि आग पर काबू पाने के बाद दमकल की टीम ने राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के कई कमरों के खिड़कियों के कांच तोड़कर धुंए को बाहर निकाला. वहीं, राजेंद्र सर्जिकल वार्ड के ग्राउंड फ्लोर पर 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर बना है और यहां पर 30 मरीज एडमिट हैं. हाल के दिनों में पीएमसीएच में आग लगने की यह दूसरी घटना है. ढाई महीने पहले भी अभी के घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित इमरजेंसी बिल्डिंग में आग लग गई थी.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. विद्यापति चौधरी ने जानकारी दी कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. रात 10 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और अब स्थिति सामान्य है. वहीं, मौके पर पीरबहोर थाना की पुलिस भी पहुंची और पीएमसीएच के अधीक्षक समेत तमाम पदाधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे.