पटना: सोमवार को राजधानी के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के हथुआ वार्ड के फर्स्ट फ्लोर पर ईएनटी विभाग के तरफ शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. यह आग सिस्टर रूम के ठीक बगल में लगी. हालांकि आग पर फौरन काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
"सिस्टर रूम के ठीक बगल में अचानक से धुआं उठने लगा और देखते-देखते आग लग गयी. इसके बाद वहां ड्यूटी पर तैनात सिस्टर्स जोर-जोर से चिल्लाने लगी और बिजली की सप्लाई को बंद करा दिया गया. फौरन इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया और पीएमसीएच के कई कर्मचारी भी पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया"- रामप्रीत राय, प्रत्यक्षदर्शी
सैकड़ों मरीज इलाजरत
बता दें जहां यह हादसा हुआ है, उसके ठीक बगल के कमरे में सैकड़ों मरीज इलाजरत हैं. गनीमत रही कि आग की लपटें तेज नहीं हुई. अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी. घटनास्थल के बगल में ही फायर एक्सटिंग्विशर था, जिसकी मदद से पीएमसीएच के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने बड़ी घटना होने से रोक दिया.