सारण: नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पहिए में आग लग गई. यह घटना बुधवार को गोल्डन गंज और बड़ा गोपाल स्टेशन के बीच हुई. अचानक एसी बोगी के पहिए से धुआं निकलना शुरू हो गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यात्रियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद किसी ट्रेन को रोका गया. ट्रेन रुकते ही लोग बॉगी से निकलकर भागने लगे.
यात्रियों में हड़कंपः ट्रेन रोकने के बाद एसी बोगी के पहिए की जांच की गई तो एक बोगी के पहिए पर गर्मी से ग्रीस जम गया था. गर्मी से ग्रीस जम गया और धुआं उठने लगा. इसे बुझा लिया गया. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. घटना की सूचना पाकर रेलकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जमे ग्रीस को साफ किया. उसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई.
ग्रीस जमने से उठा धुआंः हालांकि इसके बाद सोनपुर रेल कंट्रोल के द्वारा सोनपुर स्टेशन पर भी ट्रेन को रोक कर चेकिंग की गई है. सब कुछ सही पाया गया है. इसके बाद सोनपुर से ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ग्रीस जमने के कारण पहिए से धुआं निकलने लगा था, जिसे साफ कर लिया गया है.
सतर्कता से टली दुर्घटनाः घटना के बाद ट्रेन यात्रियों में काफी हड़कंप मचा हुआ था. यात्रियों के शोर मचाने और सतर्कता के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई है. रेलवेकी माने तो मामला हॉट एक्सेल का है, जिसके कारण यह घटना हुई है. बहरहाल सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और ट्रेन आगे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः
बेतिया में सत्याग्रह एक्सप्रेस में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच ट्रेन से कूदने लगे यात्री
Muzaffarpur News: प्लेटफार्म पर खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस की एसी बोगी में लगी आग