पटना: राजधानी पटना के अटल पथ स्थित शिवपुरी इलाके के सब्जी मंडी के पास आग (Fire In Patna) लग गई. कपिला कमर्शियल पैलेस मैं मौजूद शेरा जिम में आग अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिम में लगी आग ने अपने जद में इस बिल्डिंग में मौजूद अन्य कार्यालय और दुकानों को भी ले लिया है.
ये भी पढ़ें-यूपी में कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग, मच गया हाहाकार
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां और दर्जनों की संख्या में मौजूद अग्निशमन विभाग के कर्मी कपिला पैलेस में लगी आग को बुझाने की जुगत जुट गए. हालांकि इस हादसे लाखों रुपए के सामानों के जलने का अनुमान है.
दरअसल मंगलवार की शाम अचानक शिवपुरी इलाके के साईं मंदिर रोड में अवस्थित शेरा जिम में आग लग गई. देखते ही देखते जिम में लगी आग ने जिम के बगल में मौजूद पैथोलॉजी लैब को भी अपनी जद में ले लिया. उसके बाद यह आग धीरे-धीरे पूरे कमर्शियल कंपलेक्स में फैल गई. जिम में लगी आग ने एक-एक कर इस कॉम्पेलक्स में मौजूद कई दुकानों तक फैल गई.
मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. संकरी गली होने के कारण और भीड़ की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल इलाके में लगी आग की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.
मौके पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी और संकरी गली होने के कारण अग्निशमन विभाग के व्हीकल अंदर नहीं जा पा रहे थे. दमकल की गाड़ी को इंट्री कराने में पसीने छूट रहे थे. घंटों से लगी आग पर खबर लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग के दर्जनों कर्मी काबू पाने की कोशिश करते नजर आए हैं.