पटना: राजधानी पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर बाजार में बीती रात एक निजी मकान में अगलगी की घटना सामने आई है. यह आग 6 घंटे तक धधकती रही जिसे बुझाने के लिए तकरीबन 6 दमकल की गाड़ियां लगी रही. आखिरकार 9:00 बजे रात तक आग पर काबू पाया जा सका है. अभी तक इस मामले में धनरूआ थाना में केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस की माने तो गोदाम में अवैध तरीके से किरोसिन लाकर नकली डीजल बनाया जाता था.
पढ़ें-पटना के धनरूआ में अगलगी से किसानों की फसल जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान
जमीन के अंदर 52 ड्रम ज्वलनशील: जिस मकान में आग लगी उसके अंदर बने गोदाम में जमीन के नीचे 52 ड्रम छिपाकर रखे गए थे जिसमें 200 लीटर किरोसिन था, 52 ड्रम ऐसा था जिसमें 1000 लीटर ज्वलनशील पदार्थ था. बताया जा रहा है कि करीब 16000 लीटर किरोसिन तेल जमीन के अंदर दबाकर रखे गए थे. जले हुए घर को देखने के लिए सुबह से ही भीड़ लगी है. गोदाम से जले हुए किरोसिन की महक से आसपास के लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के धंधे वीर बाजार में कई जगह पर हो रहे हैं, धनरूआ प्रखंड के अंचलाधिकारी मधुमिता कुमारी ने बताया कि स्थानीय कर्मचारियों की रिपोर्ट पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
पेंट प्लास्टिक कंपनी का है गोदाम: वीर बाजार में गोदाम में लगी आग के मामले में दीदारगंज निवासी अरविंद कुमार ने मसौढ़ी अग्निशमन एवं धनरूआ थाना को आवेदन देकर मां दुर्गा पेंट प्लास्टिक कंपनी का गोदाम होने का दावा किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अरविंद कुमार का आवेदन मिला है. उधर चौंकाने वाली बात यह है कि वीर बाजार के अलावा आसपास के लोग ऐसे किसी कंपनी को आजतक नहीं जानते हैं और मकान में भी कोई बोर्ड नहीं लगा देखा है. इस पूरे मामले में मसौढ़ी अग्निशमन के अधिकारी जे.एन शर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की गई है. जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजी जा रही हैं. उन्होंने स्वीकार किया है कि घनी आबादी के बीच इस तरह के कार्य गैरकानूनी हैं और लाइसेंस किस आधार पर दिया गया है यह जांच का विषय है.
"अरविंद कुमार का आवेदन मिला है. चौंकाने वाली बात यह है कि वीर बाजार के अलावा आसपास के लोग ऐसे किसी कंपनी को आजतक नहीं जानते हैं और मकान में भी कोई बोर्ड नहीं लगा देखा है."-थानाध्यक्ष