पटना: गुरुवार को पूरे प्रदेश में वामदलों, जाप, कांग्रेस समेत कई दलों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ बिहार बंद किया. राजधानी पटना में वामदलों के बंद का व्यापक असर दिखा. बिहार बंद के दौरान जाप संरक्षक पप्पू यादव, सीपीआई नेता कन्हैया कुमार समेत कई नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया.
इस मामले में मजिस्ट्रेट ने पटना के कोतवाली, पीरबहोर, शास्त्रीनगर समेत 5 थाना में केस दर्ज कराया है. बता दें कि इस बंद का असर ज्यादातर जिलों में देखने को मिला. हालांकि, कुछ जगहों में ये बेअसर रहा. बंद के दौरान जाप समर्थक पप्पू यादव, सीपीआई नेता कन्हैया कुमार, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित कई नेता सड़क पर नजर आए.
राष्ट्रपति से मिल चुकी है मंजूरी
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वामदलों ने बिहार बंद का ऐलान किया था. नागरिकता संशोधन विधेयक संसद से पारित होने के बाद राष्ट्रपति की ओर से हस्ताक्षर भी हो गया है. लेकिन इसके बाद भी इस कानून का विरोध जारी है. कुछ राज्यों ने अपने यहां इस कानून को लागू करने से मना कर दिया है. तो कुछ राज्यों में इसके खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं.