ETV Bharat / state

कोरोना महामारी: मास्क नहीं लगाने वाले सावधान, लगेगा जुर्माना - पटना सिटी के कई मंडियों में छापेमारी

दंडाधिकारी चांदनी कुमारी दलबल के साथ पटना सिटी के कई मंडियों में जाकर मास्क नहीं पहनने पर स्थानीय लोगों और दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:57 PM IST

पटना: जिले में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में सोमवार को अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी कर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना के तौर पर हजारों रुपयों की वसूली की गई है. दंडाधिकारी ने कहा कि मास्क लगाकर ही लोग अपने घरों से निकलें.

पटना
चांदनी कुमारी, दंडाधिकारी, पटनासिटी

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. महामारी के मद्देनजर जिला प्रसाशन अब सड़कों पर उतरकर लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहा है. साथ ही नियमों का अनुपालन नहीं करने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. सोमवार को दंडाधिकारी चांदनी कुमारी दलबल के साथ पटना सिटी के कई मंडियों में जाकर मास्क नहीं लगाने पर स्थानीय लोगों और दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जुर्माना वसूलने का आदेश
मौके पर मास्क नहीं लगाए दर्जनों दुकानदारों और स्थानीय लोगों से 200 रुपये जुर्माना लिया गया. दंडाधिकारी चांदनी कुमारी ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. इसलिए घर से हमेशा मास्क पहनकर ही निकले. बता दें कि अनुमंडल प्रशासन ने मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूलने का आदेश दिया है.

पटना: जिले में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में सोमवार को अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी कर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना के तौर पर हजारों रुपयों की वसूली की गई है. दंडाधिकारी ने कहा कि मास्क लगाकर ही लोग अपने घरों से निकलें.

पटना
चांदनी कुमारी, दंडाधिकारी, पटनासिटी

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. महामारी के मद्देनजर जिला प्रसाशन अब सड़कों पर उतरकर लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहा है. साथ ही नियमों का अनुपालन नहीं करने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. सोमवार को दंडाधिकारी चांदनी कुमारी दलबल के साथ पटना सिटी के कई मंडियों में जाकर मास्क नहीं लगाने पर स्थानीय लोगों और दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जुर्माना वसूलने का आदेश
मौके पर मास्क नहीं लगाए दर्जनों दुकानदारों और स्थानीय लोगों से 200 रुपये जुर्माना लिया गया. दंडाधिकारी चांदनी कुमारी ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. इसलिए घर से हमेशा मास्क पहनकर ही निकले. बता दें कि अनुमंडल प्रशासन ने मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूलने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.