पटनाः बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. दूसरे हाफ में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील मोदी वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट सदन में पेश करेंगे. हालांकि, विपक्ष के कड़े तेवर को देखते हुए आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून के अलावा शिक्षक, किसान और अपराध के मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर हंगामा सरकार को घेरते हुए हंगामा कर सकता है.
विधानमंडल में सदन की कार्यवाही आज 11:00 बजे से शुरू होगी. सदन की शुरुआत में सबसे पहले प्रश्नकाल होगा फिर शून्यकाल और फिर ध्यानाकर्षण. दूसरे हाफ में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी वित्तीय वर्ष 2020 21 का बजट सदन में पेश करेंगे. इस दौरान सुशील मोदी का संबोधन भी होगा, जिसमें वह बजट के बारे विस्तृत रुप में जानकारी देंगे. वहीं, राज्यपाल के अभिभाषण पर भी विधानसभा में आज से चर्चा शुरू हो जाएगी. चर्चा में सभी पक्ष-विपक्ष के सदस्य भाग लेंगे.
सरकार को घेरने को तैयार है विपक्ष
बता दें कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा दो दिनों तक चलेगी और सरकार की तरफ से उस पर उत्तर दिया जायेगा. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन के अंदर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा नहीं किया लेकिन बाहर जमकर प्रदर्शन किया था. आज सदन के अंदर भी सरकार को घेरने की कोशिश भी विपक्ष की ओर से होगी.