पटना (बख्तियारपुर): सालिमपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव में जमीन बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाये. जिसमें दोनों पक्षों से महिला-पुरूष समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.
दो लोग घायल
इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी कर दी. जिसमें 70 वर्षीय वृद्ध महिला कुंती देवी और 35 युवक मुन्ना कुमार को गोली लग गई. जिससे दोनों जख्मी हो गये. घायलों को अस्पताल भेजा गया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची सालिमपुर थाने की पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज के लिए आनन-फानन में बख्तियारपुर पीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महिला-पुरूष दोनों को एनएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. वहीं सालिमपुर थानाध्यक्ष गौरब सिंधु जख्मी के बयान पर मामले की जांच में जुट गये हैं.