पटना: नौबतपुर थाना क्षेत्र के अजवां मठियापर गांव में बकरी चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस घटना में 8 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. इसकी वजह से गांव में भगदड़ का माहौल बन गया. इस दौरान दोनों पक्षों से दो महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
"थाना क्षेत्र के अंजवा गांव में बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे मारपीट की घटना की जानकारी हुई है। हालांकि सभी घायलों को अस्पताल लाया गया बेहतर इलाज के लिए सभी को रेफर कर दिया गया है और घायलों के फर्दब्यान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है"- सम्राट दीपक, नौबतपुर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: गया: उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही टूटा वाटर टावर
प्राथमिक इलाज के बाद रेफर
सभी घायलों को इलाज के लिये आनन-फानन में रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने सभी को पटना रेफर कर दिया.
बता दें यह विवाद आठ दिन पूर्व बकरी द्वारा फसल चराने को लेकर हुआ. जहां दिनेश्वर महतो ने खेत में फुलगोभी की फसल लगाई है. जिसे नरेश महतो की बकरी चर गई थी. इसी को लेकर दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई और पत्थरबाजी हुई. जिसमें करीब 8 लोग जख्मी हो गए.