पटना: लोक जनशक्ति पार्टी में टूट (LJP Split) के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) और पशुपति पारस (Pashupati Paras) के गुट के बीच पार्टी पर कब्जे की जंग चल रही है. दोनों गुट बंगले (लोजपा का चुनाव चिह्न) पर अपना हक जता रहे हैं. जंग इस बात की है कि स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की विरासत का हकदार कौन है?
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सीएम नीतीश से BJP ने बनाई 'दूरी', क्या चिराग हैं अहम फैक्टर?
चल रही विरासत की जंग
रामविलास पासवान के निधन के आठ माह हो गए हैं. इस दौरान लोजपा में टूट हो गई. अब दोनों गुट के बीच विरासत की जंग चल रही है. सवाल खड़े हो रहे हैं कि रामविलास की विरासत का हकदार कौन है? 5 जुलाई को रामविलास की जयंती है. इस मौके पर चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों अपने वोटरों को यह संदेश देने में जुटे हैं कि रामविलास की विरासत के असली दावेदार वे ही हैं.
चिराग पासवान शुरू करेंगे यात्रा
चिराग पासवान अपने पिता की कर्मभूमि हाजीपुर से 5 जुलाई को उनकी जयंती के दिन उसी जगह से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं जहां रामविलास ने पहली सभा की थी. इसके बाद वे जमुई और समस्तीपुर समेत पूरे बिहार में घूमेंगे और लोगों को अपनी व्यथा सुनाएंगे.
"आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम तय हो चुका है. पहली सभा हाजीपुर में होगी इसके बाद चिराग पासवान जमुई और समस्तीपुर समेत पूरे बिहार में घूमेंगे. चिराग गांव-गांव जाएंगे और लोगों को अपनी व्यथा सुनाएंगे. चिराग को लोगों का भरपूर समर्थन मिलेगा."- चंदन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, लोजपा
पशुपति मनाएंगे जयंती
पशुपति कुमार पारस लोजपा पर अपना हक जताते हुए 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती मनाने जा रहे हैं. बिहार की सियासत में विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े उलटफेर की पटकथा लिखने वाले लोजपा को लेकर ना तो भाजपा और ना ही जदयू कुछ बोलने को तैयार है. वहीं, राजद 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देगा. तेजस्वी यादव इस बहाने लोजपा के कोर वोटर (पासवान वोट बैंक) को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.
चिराग की सही जगह राजद
"हमारी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाले रामविलास पासवान की जयंती मनाएगी. राजद यह मानता है कि रामविलास पासवान और उनके बाद उनके पुत्र चिराग पासवान की सही जगह राष्ट्रीय जनता दल है. रामविलास की जयंती मनाकर हम ना सिर्फ चिराग पासवान बल्कि रामविलास पासवान को चाहने वाले लोगों को यही संदेश देना चाहते हैं."- अनवर हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद
जनता करेगी फैसला
"रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान हैं. जाहिर तौर पर लोजपा के असली हकदार तो चिराग पासवान ही हैं. असली लोजपा किस गुट की है यह चुनाव आयोग तय करेगा, लेकिन असली फैसला जनता को करना है. किसी को अपना पुत्र होता है तो उसे दूसरे को गोद लेने की आवश्यकता नहीं होती."- राजेश राठौड़, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
क्या कहते हैं विश्लेषक
"चिराग की आशीर्वाद यात्रा से तय होगा कि रामविलास पासवान की विरासत का असली हकदार कौन है. अगर उन्हें जनता सिर आंखों पर बिठाती है तो इससे चिराग पासवान का भविष्य सुरक्षित होगा और दलित वोट बैंक पर दावेदारी की सियासत पर भी कहीं ना कहीं विराम लग जाएगा."- डॉ. संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
यह भी पढ़ें- 'नायक' स्टाइल में पटना की सड़कों पर निकले नीतीश कुमार, किसी ने नहीं पहचाना