पटनाः बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) के मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज अंतिम दिन है. आज विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. आज स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों सहित 8 विभागों के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. विपक्ष आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी दल के नेता 1:00 बजे दिन में मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें- RJD विधायकों ने सदन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कहा- मारपीट मामले में CM मांगें माफी
विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामे के साथ शुरू हुई. विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा, जिसमें विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाएंगे. उसके बाद ध्यानाकर्षण होगा. ध्यानाकर्षण में भी सदस्यों के प्रश्नों का सरकार जवाब देगी. सरकार ने ध्यानाकर्षण के कई प्रश्नों का समय लिया है, सभी लंबित प्रश्नों का उत्तर हो सकता है. आज गैर सरकारी संकल्प भी सदन में लाए जाएंगे और उस पर भी चर्चा होगी.
बता दें कि मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हुआ था. आज पांचवा दिन है. ऐसे विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरने की कोशिश की है. गुरुवार को भी माले और आरजेडी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. स्वास्थ्य मंत्री के जवाब का भी विपक्ष ने बहिष्कार किया. अंतिम दिन भी विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की पूरी कोशिश होगी.
बता दें कि एक बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बजे मुलाकात भी करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुलाकात जातीय जनगणना में दोनों दलों के एक राय होने के कारण भी हो रही है. इस मुलाकात के बाद कुछ निर्णय लिए जा सकते हैं.
विधानसभा के शुरू होने से पहले बाह्य परिसर में भाकपा माले ने कटिहार मेयर की हत्या का मामला उठाया. वहीं सदन शुरू होने के बाद विशेष बीमारी से ग्रसित अयांश को बचाने के लिए सदन में नवल किशोर यादव और संजय मयूख ने गुजारिश भी की. बाढ़ और सुखाड़ पर राजद ने सरकार से सवाल भी पूछा.
यह भी पढ़ें- विपक्ष को सदन में जनता की आवाज उठानी चाहिए, हंगामा करना उचित नहीं- शालिनी मिश्रा