पटना: फुलवारी शरीफ हाईस्कूल के पास एक साइकिल की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से उसमें रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट से लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने धुआं उठते देखा तो दुकानदार निहाल अख्तर को फोन कर इसकी जानकारी दी.
दूसरी दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
आनन-फानन में पहुंचा दुकानदार, जिसके बाद दमकल की गाड़ी को बुलाया गया. आग बुझाने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन आग नहीं बुझा. फिर दूसरी दमकल की गाड़ी का काफी देर तक लोगों ने इंतजार किया. तब तक धु-धु कर जलता रहा दुकान काफी देर के बाद दमकल की दूसरी गाड़ी आई आग पर काबू पाया.
लाखों का सामान हआ जलकर खाक
यह घटना मिल्लत कॉलोनी मोड़ के पास की है. पटना फुलवरिशरीफ में दुकान में साइकिल के पार्ट्स और साइकिल रखा हुआ रहता है, जो जलकर खाक हो गया. दुकान मालिक निहाल अख्तर ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों के सूचना पर जानकारी हुई कि दुकान में आग लग गई. लाखों का नई साइकिल और पार्ट्स मौजूद था.