पटना(दानापुर): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. ताजा मामला दानापुर अकिलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी पानापुर का है. जहां सोमवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान कई राउंड गोलियां भी चलाई गई.
जमीन विवाद में चली गोली
वहीं, इस घटना में पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु राय गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को दानापुर अनुमण्डल अस्पताल लाया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी पानापुर में जमीनी विवाद को लेकर दामोदर राय और प्रभु राय के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान दोनों तरफ से पत्थर भी चला और कई राउंड गोली भी चली.
घायल का बयान आने के बाद होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष संजय राम ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बहरहाल अभी तक दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गई है. थानाध्यक्ष ने गोलीबारी की घटना से इंकार करते हुए बताया कि घायल का बयान आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.