ETV Bharat / state

जमीन विवाद में मारपीट और गोलीबारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य घायल - पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु राय

दानापुर दियरा के पुरानी पानापुर में मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. मारपीट और गोली लगने से पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु राय गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bullet fired in ground dispute
जमीनी विवाद में चली गोली
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 12:56 PM IST

पटना(दानापुर): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. ताजा मामला दानापुर अकिलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी पानापुर का है. जहां सोमवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान कई राउंड गोलियां भी चलाई गई.

जमीन विवाद में चली गोली
वहीं, इस घटना में पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु राय गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को दानापुर अनुमण्डल अस्पताल लाया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी पानापुर में जमीनी विवाद को लेकर दामोदर राय और प्रभु राय के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान दोनों तरफ से पत्थर भी चला और कई राउंड गोली भी चली.

घायल का बयान आने के बाद होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष संजय राम ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बहरहाल अभी तक दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गई है. थानाध्यक्ष ने गोलीबारी की घटना से इंकार करते हुए बताया कि घायल का बयान आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पटना(दानापुर): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. ताजा मामला दानापुर अकिलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी पानापुर का है. जहां सोमवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान कई राउंड गोलियां भी चलाई गई.

जमीन विवाद में चली गोली
वहीं, इस घटना में पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु राय गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को दानापुर अनुमण्डल अस्पताल लाया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी पानापुर में जमीनी विवाद को लेकर दामोदर राय और प्रभु राय के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान दोनों तरफ से पत्थर भी चला और कई राउंड गोली भी चली.

घायल का बयान आने के बाद होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष संजय राम ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बहरहाल अभी तक दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी गई है. थानाध्यक्ष ने गोलीबारी की घटना से इंकार करते हुए बताया कि घायल का बयान आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.