पटना: जिले के मोकामा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. मोकामा नगर थाना क्षेत्र के कन्हाईपुर गांव में एक अर्द्ध विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने दो बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. आरोपी पिता की पहचान कालदेव महतो के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
पत्नी के चरित्र पर करता था संदेह
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी को अपने पत्नी के चरित्र पर संदेह था. जिस कारण वह अक्सर अपनी पत्नी को मारता-पीटता रहता था. दो दिन पहले भी उसने पत्नी के साथ मारपीट की थी.
मायके चली गयी थी पत्नी
मारपीट से तंग महिला अपने दोनों बच्चों को छोड़कर मायके चली गयी. इसके बाद आरोपी अपने दोनों बच्चों अंकित और अलीशा के साथ रहने लगा. आज सुबह तड़के जब दोनों बच्चे सोए हुए थे, तभी आरोपी ने उनपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इस घातक वार से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी के घर पहुंची. दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: वीडियो देख कांप जाइयेगा... देखिए बिहार के सहरसा में एक महिला को कैसे पीट रहे लोग