ETV Bharat / state

किसानों पर दोहरी मार, धान के खेतों में पानी घुसने से फसल बर्बाद, रबी फसल में देरी की भी चिंता - धान की फसल

पटना और जहानाबाद के सैकड़ों किसानों के सैकड़ों एकड़ धान की तैयार फसल बर्बाद हो गई है. किसानों के खेतों में नदी का पानी घुस गया है. धान की फसल नष्ट होने के साथ ही किसानों को रबी फसल की बुआई में देरी की भी चिंता सता रही है.

धान की फसल बर्बाद
धान की फसल बर्बाद
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 6:59 PM IST

पटनाः धान की फसल खेतों में तैयार है लेकिन किसानों के सामने बड़ी आफत आ गई है. एक तरफ जहां तैयार धान की फसल की कटनी शुरू हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ पटना के ग्रामीण इलाकों में धान के खेत में नदी का पानी भर आया है. किसान धान की फसल नष्ट (Paddy Crop Ruined) होने को लेकर तो चिंतित हैं ही, इसके साथ ही रबी फसल की बुआई की भी चिंता सता रही है.

इसे भी पढ़ें- इतनी बरसात भी अच्छी नहीं.. धान की फसल तैयार पर खेतों में पानी लबालब, नष्ट हो रहे पैदावार

दरअसल, भगवानगंज क्षेत्र में नदी के आसपास के इलाकों में एक बार फिर पानी भर आया है. धान की खेतों में भी पानी भर गया है. चूंकि, धान की फसल तैयार है और खेतों में पानी भर जाने से धान की बाली पानी में झुक गई है. ऐसे में फसल तो बर्बाद तो होगी ही, किसानों को पूरी तरह से नुकसान होने का डर सता रहा है.

देखें वीडियो

ग्रामीण बताते हैं कि पटना और जहानाबाद के दर्जनों गांवों के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है. मसौढ़ी के नदौल, रौनिया, बारा, भगवानगंज, दौलतपुर समेत सैकड़ों गांवों के किसान परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें- बारिश में डूबी किसानों की 'किस्मत', खेतों में लगी धान की फसल बर्बाद

किसानों का कहना है कि इस बार खेतों में पानी भर जाने से उन्हें दोहरा नुकसान हुआ है. एक तो अब कटाई में देर होने और पानी की वजह से धान सड़ गया है, वहीं रबी फसल की बुआई में देर हो जाने के कारण गेहूं सहित अन्य फसलों के बेहतर पैदावार की उम्मीदें भी काफी कम है.

वहीं, किसानों की समस्या और धान की फसल नष्ट होने पर मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी शकील अहमद खान ने कहा कि नीचले इलाकों में नदी का पानी घुसा है. सभी किसान सलाहकारों को नुकसान का आकलन करने को कहा गया है.

पटनाः धान की फसल खेतों में तैयार है लेकिन किसानों के सामने बड़ी आफत आ गई है. एक तरफ जहां तैयार धान की फसल की कटनी शुरू हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ पटना के ग्रामीण इलाकों में धान के खेत में नदी का पानी भर आया है. किसान धान की फसल नष्ट (Paddy Crop Ruined) होने को लेकर तो चिंतित हैं ही, इसके साथ ही रबी फसल की बुआई की भी चिंता सता रही है.

इसे भी पढ़ें- इतनी बरसात भी अच्छी नहीं.. धान की फसल तैयार पर खेतों में पानी लबालब, नष्ट हो रहे पैदावार

दरअसल, भगवानगंज क्षेत्र में नदी के आसपास के इलाकों में एक बार फिर पानी भर आया है. धान की खेतों में भी पानी भर गया है. चूंकि, धान की फसल तैयार है और खेतों में पानी भर जाने से धान की बाली पानी में झुक गई है. ऐसे में फसल तो बर्बाद तो होगी ही, किसानों को पूरी तरह से नुकसान होने का डर सता रहा है.

देखें वीडियो

ग्रामीण बताते हैं कि पटना और जहानाबाद के दर्जनों गांवों के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है. मसौढ़ी के नदौल, रौनिया, बारा, भगवानगंज, दौलतपुर समेत सैकड़ों गांवों के किसान परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें- बारिश में डूबी किसानों की 'किस्मत', खेतों में लगी धान की फसल बर्बाद

किसानों का कहना है कि इस बार खेतों में पानी भर जाने से उन्हें दोहरा नुकसान हुआ है. एक तो अब कटाई में देर होने और पानी की वजह से धान सड़ गया है, वहीं रबी फसल की बुआई में देर हो जाने के कारण गेहूं सहित अन्य फसलों के बेहतर पैदावार की उम्मीदें भी काफी कम है.

वहीं, किसानों की समस्या और धान की फसल नष्ट होने पर मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी शकील अहमद खान ने कहा कि नीचले इलाकों में नदी का पानी घुसा है. सभी किसान सलाहकारों को नुकसान का आकलन करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.