पटना: जिले में मसौढ़ी के विभिन्न इलाकों में इन दिनों नीलगाय के आतंक से किसान परेशान और हताश हैं. नीलगाय का झुंड फसल को नुकसान पहुंचा रहा है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज: नीलगाय के आतंक से किसान बेहाल, प्रशासन से भी नहीं मिल रही कोई मदद
दरअसल पूरा मामला मसौढ़ी के तीनेरी गोपालपुर का है. जहां सैकड़ों की संख्या में नीलगाय फसलों को अपने पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर रही है. वहीं, सब्जी की खेती को ही चट कर जा रही है. इसको लेकर किसान परेशान हैं.
किसानों ने बताया कि नीलगाय को भगाने के लिए सारी तरकीब करके थक चुके हैं. अब जिला प्रशासन एवं वन विभाग से नीलगाय को भगाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.
वहीं, पटना प्रक्षेत्र के वनअधिकारी ने कहा कि नीलगाय को मारने के लिए विभाग ने रोक लगा रखी है. उसे भगाने के लिए पटाखे वगैरह का प्रयोग किया जा सकता है.