पटना: एक तरफ सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करने में जुटी है. फिर भी किसान इन दिनों कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में सैकड़ों किसानों ने बीज अनुदान नहीं मिलने से परेशान होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने मसौढ़ी-हिलसा सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
विरोध प्रदर्शन कर रहे किसनों ने साल 2018-19 और 2019-20 में नहीं मिले बीज अनुदान की राशि की मांग कर रहे थे. वहीं, बीज अनुदान जल्द से जल्द नहीं मिलने पर और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
"पिछले दो सालों से चना, मसूर और गेहूं के बीज का अुनदान अभी तक नहीं मिल पाया है. सैकड़ों किसानों का पैसा अभी तक फंसा हुआ है. सरकारी स्तर पर अुनदान नहीं मिलने से किसान हताश और परेशान हैं. जल्द से जल्द अनुदान नहीं मिला तो किसान आंदोलन करेंगे."-सिताराम शर्मा, किसान