ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना मरीजों के परिजन को मिलेगी मेडिकल बुलेटिन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन को हर शाम मेडिकल बुलेटिन के माध्यम से स्वास्थ्य की जानकारी दी जाए. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है.

कोरोना मरीजों के परिजन को मिलेगी मेडिकल बुलेटिन,  स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश
कोरोना मरीजों के परिजन को मिलेगी मेडिकल बुलेटिन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 5:05 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती संक्रमित के परिजनों को हर शाम मेडिकल बुलेटिन से मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में यह कवायद शुरू करने के निर्देश सभी जिलों के सिविल सर्जनों, मेडिकल कॉलेजों, अस्पताल अधीक्षकों व प्राचार्य को दे दिए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण का इलाज कराने अस्पताल आए लोगों की जानकारी स्वजनों को नहीं मिलने का मामला उठाया था.

ये भी पढ़ें:- सुशांत सिंह आत्महत्या मामला: पटना मध्य के सिटी एसपी विनय तिवारी जांच के लिए मुंबई रवाना

मुख्यमंत्री का कहना था कि अस्पताल में मरीज की क्या स्थिति है, यह जानकारी स्वजनों को नहीं मिल पाती है. तो वे परेशान होते हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे मरीज के स्वजन हर शाम अपने बीमार के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर सकें.

परिजनों को मिलेगा स्वास्थ्य बुलेटीन
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के आलोक में रविवार से ही यह काम प्रारंभ कर दिया गया है. प्रत्येक रोज शाम को करीब सात बजे मरीज के स्वजन को एसएमएस के जरिए स्वास्थ्य बुलेटिन दी जाएगी, जिसमें संबंधित बीमार व्यक्ति कि क्या प्रगति है.

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा यह एक बड़ा कदम है. इससे मरीज के स्वजनों के साथ ही मरीज को भी सुकून होगा कि उसके परिजन अब बाहर परेशान नहीं हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था आज से ही प्रभावी कर दी गयी है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती संक्रमित के परिजनों को हर शाम मेडिकल बुलेटिन से मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में यह कवायद शुरू करने के निर्देश सभी जिलों के सिविल सर्जनों, मेडिकल कॉलेजों, अस्पताल अधीक्षकों व प्राचार्य को दे दिए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण का इलाज कराने अस्पताल आए लोगों की जानकारी स्वजनों को नहीं मिलने का मामला उठाया था.

ये भी पढ़ें:- सुशांत सिंह आत्महत्या मामला: पटना मध्य के सिटी एसपी विनय तिवारी जांच के लिए मुंबई रवाना

मुख्यमंत्री का कहना था कि अस्पताल में मरीज की क्या स्थिति है, यह जानकारी स्वजनों को नहीं मिल पाती है. तो वे परेशान होते हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे मरीज के स्वजन हर शाम अपने बीमार के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर सकें.

परिजनों को मिलेगा स्वास्थ्य बुलेटीन
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के आलोक में रविवार से ही यह काम प्रारंभ कर दिया गया है. प्रत्येक रोज शाम को करीब सात बजे मरीज के स्वजन को एसएमएस के जरिए स्वास्थ्य बुलेटिन दी जाएगी, जिसमें संबंधित बीमार व्यक्ति कि क्या प्रगति है.

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा यह एक बड़ा कदम है. इससे मरीज के स्वजनों के साथ ही मरीज को भी सुकून होगा कि उसके परिजन अब बाहर परेशान नहीं हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था आज से ही प्रभावी कर दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.