ETV Bharat / state

पटना के डीएम कुमार रवि को फेम इंडिया के सर्वें में मिला पहला स्थान - दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम को सम्मान

फेम इंडिया मैगजीन के बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट इन इंडिया में पटना के डीएम कुमार रवि, दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम, समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर और पूर्णिया डीएम राहुल कुमार का नाम शामिल किया गया है. इस सूची के जारी होने के बाद जिले में खुशी का माहौल है.

डीएम कुमार रवि
डीएम कुमार रवि
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 11:34 AM IST

पटनाः आम तौर पर लचर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए पहचाने जाने वाले बिहार को प्रशासनिक दक्षता का नया प्रमाण पत्र मिला है. फेम इंडिया मैगजीन के जरिए करवाए गए सर्वे में जिलाधिकारी पटना का नाम बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट इन इंडिया में पहले स्थान पर है. फेम इंडिया मैगजीन ने 50 बेस्ट डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट को लेकर एक सर्वे किया था. जिसमें पटना के डीएम का नाम सबसे पहले पायदान पर है. इसके अलावा बिहार के 3 अन्य डीएम का नाम भी इसमें मौजूद है. जिसमें दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम, समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर और पूर्णिया डीएम राहुल कुमार शामिल हैं.

बिहार के 4 डीएम को सम्मान
दरअसल, पटना के डीएम कुमार रवि ने कोरोना वैश्विक महामारी के समय गरीब असहाय और प्रवासी मजदूरों के बीच अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है. कहीं ना कहीं इसी बात को लेकर देश की सबसे नामी मैगजीन फेम इंडिया में पहले स्थान पर कुमार रवि का नाम दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं मशहूर पत्रिका फेम इंडिया ने अपने एशिया पोस्ट सर्वे की पहली सूची में बिहार के तीन अन्य जिलाधिकारियों को भी बेहतरीन काम के लिए लिस्टेड किया है. जिनमें दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम, समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर और पूर्णिया डीएम राहुल कुमार के नाम भी शामिल है. इस सूची के जारी होने के बाद जिले में खुशी का माहौल है.

मैगजीन के जरिए जारी नाम
मैगजीन के जरिए जारी नाम

ये भी पढ़ेंः आज से देश हो रहा 'अनलॉक', जानें किस पर है पाबंदी और किस पर है छूट

दरभंगा डीएम ने शुरू किया था मोबाइल 'वंडर एप'
फेम इंडिया मेगजीन ने 50 विभिन्न कैटेगरी के तहत पहली सूची जारी की है. जिसमें देश के इन 50 जिलों के डीएम का नाम चुना गया है. हालांकि इस कैटेगरी की विस्तार से जानकारी नहीं मिली है. लेकिन दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने जिले में 'वंडर एप्प' नामक एक मोबाइल एप्प के जरिए गर्भवती महिलाओं की सिस्टमेटिक देखभाल और इलाज की नई व्यवस्था लागू की थी. जिसका बेहद सकारात्मक प्रभाव देखा गया था. दरभंगा बिहार का पहला और अब तक एक मात्र जिला है, जिसने वंडर एप्प को लागू किया था.

मैगजीन के जरिए जारी नाम
मैगजीन के जरिए जारी नाम

सोशल मीडिया पर मिल रहे डीएम को बधाई संदेश
दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर लिखा है-'प्राउड मोमेंट फॉर दरभंगा डिस्ट्रिक्ट'. बता दें कि इस खबर के आने के बाद दरभंगा डीएम को सोशल मीडिया पर लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. डीएम ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है. बता दें कि पटना के वर्तमान डीएम कुमार रवि जिन्हें देश के 50 डीएम की इस सूची में पहला स्थान मिला है, वे भी पहले दरभंगा के डीएम रह चुके हैं.

मैगजीन के जरिए जारी नाम
मैगजीन के जरिए जारी नाम

पटनाः आम तौर पर लचर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए पहचाने जाने वाले बिहार को प्रशासनिक दक्षता का नया प्रमाण पत्र मिला है. फेम इंडिया मैगजीन के जरिए करवाए गए सर्वे में जिलाधिकारी पटना का नाम बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट इन इंडिया में पहले स्थान पर है. फेम इंडिया मैगजीन ने 50 बेस्ट डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट को लेकर एक सर्वे किया था. जिसमें पटना के डीएम का नाम सबसे पहले पायदान पर है. इसके अलावा बिहार के 3 अन्य डीएम का नाम भी इसमें मौजूद है. जिसमें दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम, समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर और पूर्णिया डीएम राहुल कुमार शामिल हैं.

बिहार के 4 डीएम को सम्मान
दरअसल, पटना के डीएम कुमार रवि ने कोरोना वैश्विक महामारी के समय गरीब असहाय और प्रवासी मजदूरों के बीच अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई है. कहीं ना कहीं इसी बात को लेकर देश की सबसे नामी मैगजीन फेम इंडिया में पहले स्थान पर कुमार रवि का नाम दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं मशहूर पत्रिका फेम इंडिया ने अपने एशिया पोस्ट सर्वे की पहली सूची में बिहार के तीन अन्य जिलाधिकारियों को भी बेहतरीन काम के लिए लिस्टेड किया है. जिनमें दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम, समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर और पूर्णिया डीएम राहुल कुमार के नाम भी शामिल है. इस सूची के जारी होने के बाद जिले में खुशी का माहौल है.

मैगजीन के जरिए जारी नाम
मैगजीन के जरिए जारी नाम

ये भी पढ़ेंः आज से देश हो रहा 'अनलॉक', जानें किस पर है पाबंदी और किस पर है छूट

दरभंगा डीएम ने शुरू किया था मोबाइल 'वंडर एप'
फेम इंडिया मेगजीन ने 50 विभिन्न कैटेगरी के तहत पहली सूची जारी की है. जिसमें देश के इन 50 जिलों के डीएम का नाम चुना गया है. हालांकि इस कैटेगरी की विस्तार से जानकारी नहीं मिली है. लेकिन दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने जिले में 'वंडर एप्प' नामक एक मोबाइल एप्प के जरिए गर्भवती महिलाओं की सिस्टमेटिक देखभाल और इलाज की नई व्यवस्था लागू की थी. जिसका बेहद सकारात्मक प्रभाव देखा गया था. दरभंगा बिहार का पहला और अब तक एक मात्र जिला है, जिसने वंडर एप्प को लागू किया था.

मैगजीन के जरिए जारी नाम
मैगजीन के जरिए जारी नाम

सोशल मीडिया पर मिल रहे डीएम को बधाई संदेश
दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर लिखा है-'प्राउड मोमेंट फॉर दरभंगा डिस्ट्रिक्ट'. बता दें कि इस खबर के आने के बाद दरभंगा डीएम को सोशल मीडिया पर लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. डीएम ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है. बता दें कि पटना के वर्तमान डीएम कुमार रवि जिन्हें देश के 50 डीएम की इस सूची में पहला स्थान मिला है, वे भी पहले दरभंगा के डीएम रह चुके हैं.

मैगजीन के जरिए जारी नाम
मैगजीन के जरिए जारी नाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.