पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) की खगौल पुलिस (Khagaul Police) ने 4 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. ये लोग दूसरों की जगह परीक्षा (Examination) दे रहे थे. हालांकि इस दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी (fake Examinees) भागने में सफल रहा है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पटना में 'गंदा धंधा', वाट्सएप पर फोटो, 6 हजार में होती थी डील
दरअसल, दानापुर अनुमंडल अंतर्गत के खगौल रोड में आयोजित एमटीएस भर्ती परीक्षा (MTS Recruitment Exam) चल रही थी. जहां दूसरे कैंडिडेट की जगह पर बैठकर ये लोग एमटीएस का परीक्षा दे रहे थे. पुलिस ने परीक्षा हॉल से इन 4 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक अन्य आरोपी कुंदन कुमार परीक्षा केंद्र से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार किए गए फर्जी परीक्षार्थीयों में दो सॉल्वर और एक कैंडिडेट के साथ एक सेंटर स्टाफ भी शामिल है.
पकड़े गए आरोपी की पहचान वैशाली जिला के राजापाकड़ के रहने वाले बैजू सिंह के बेटे भोला कुमार, बेन हरनौत के रहने वाले उमेश प्रसाद के बेटे मनोज कुमार, पीरो के हसनबाजार के रहने वाले गया प्रसाद के बेटे दिनेश कुमार और पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सुअरमरवा के रहने वाले राजकुमार सिंह के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: कारबाइन और कारतूस के साथ कुख्यात का भाई गिरफ्तार, बड़ी वारदात को देनेवाला था अंजाम
खगौल पुलिस ने बताया कि विकास कुमार रंजन के लिखित आवेदन पर पांच आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में खगौल पुलिस ने कांड संख्या 249/21 दर्ज करते हुए चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. वहीं, एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.