रोहतास: जिले में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीईटी की ऑनलाइन परीक्षा देते हुये फर्जी मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़ा गया मुन्ना भाई
जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी स्तिथ मां कमला डिजिटल सेंटर में ऑनलाइन परीक्षा देते हुये फर्जी मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद परीक्षा सेंटर पर अफरा-तफरी मच गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस एसटीईटी परीक्षा में अजय कुमार सिंह के स्थान पर मुन्ना भाई के रूप में विकास कुमार परीक्षा दे रहा था. इसकी भनक पुलिस को लग गई. पुलिस ने मौके पर ही परीक्षा देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचानविकास कुमार के रूप में की गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.