ETV Bharat / state

मसौढ़ी के कई वार्डों में अभी तक नहीं लगी पानी की टंकी, बढ़ी परेशानी - मसौढ़ी में पानी की समस्या

मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना पहुंचाने के लिए मसौढ़ी के कई गांवों में अधूरा दिख रहा है. मसौढ़ी प्रखंड के कई वार्डों में अभी तक जल मीनार के नाम पर सिर्फ लोहे की सेंटिंग तो लगा दिए गए हैं, लेकिन पानी की टंकी नहीं लगी है.

नल जल
नल जल
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 8:02 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना पहुंचाने के लिए मसौढ़ी के कई गांवों में काम अधूरा दिख रहा है. इस योजना में कई तरह की अनियमितताएं उजागर हो रही हैं. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड के कई वार्डों में अभी तक जल मीनार के नाम पर सिर्फ लोहे की सेंटिंग लगा दी गयी हैं, लेकिन पानी की टंकी नहीं बैठाई गई है. इस वजह से ग्रामीणों को उनके घरों तक पानी नसीब नहीं हो पा रहा है.

कई वार्डों में नहीं लगी पानी की टंकी
मसौढ़ी प्रखंड के निशियावा पंचायत के वार्ड नंबर 11, 12 और 13 में जल मीनार के नाम पर सिर्फ लोहे की सेंटिंग बनी है. लेकिन अभी तक पानी टंकी नहीं लगायी गयी है. जिस वजह से ग्रामीणों को नल जल का पानी नसीब नहीं हो रहा है. कभी-कभी पानी डायरेक्ट रूप में सप्लाई की जाती है, लेकिन वह भी घरों तक नहीं पहुंच रहा है.

धनरूआ की बात करें तो सोनमई पंचायत में कई वार्ड ऐसे हैं जहां पर अभी तक पानी की टंकी नहीं लगाई गई है. वहीं, पुनपुन प्रखंड में भी ऐसा ही हाल है.

masaurhi
ये नल जल योजना का हाल.

पढ़ें: पटना: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

नल जल योजना पर ग्रहण
गौरतलब है कि नल जल योजना का गावों की इस तस्वीर को देख कर ही पता लगाया जा सकता है. अभी भी कई वार्ड ऐसे है, जहां नल जल का कार्य पूरा नहीं हुआ है. 31 मार्च तक हर वार्ड में नल जल का कार्य पूर्ण कर लेना था, लेकिन अभी भी कई ऐसे वर्ड हैं जहां पर जल का निमार्ण कार्य अधूरा है. कई जगहों पर पाइप भी नहीं बिछाया गया है. ऐसे में नल जल योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है.

पटना: मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना पहुंचाने के लिए मसौढ़ी के कई गांवों में काम अधूरा दिख रहा है. इस योजना में कई तरह की अनियमितताएं उजागर हो रही हैं. ऐसे में मसौढ़ी प्रखंड के कई वार्डों में अभी तक जल मीनार के नाम पर सिर्फ लोहे की सेंटिंग लगा दी गयी हैं, लेकिन पानी की टंकी नहीं बैठाई गई है. इस वजह से ग्रामीणों को उनके घरों तक पानी नसीब नहीं हो पा रहा है.

कई वार्डों में नहीं लगी पानी की टंकी
मसौढ़ी प्रखंड के निशियावा पंचायत के वार्ड नंबर 11, 12 और 13 में जल मीनार के नाम पर सिर्फ लोहे की सेंटिंग बनी है. लेकिन अभी तक पानी टंकी नहीं लगायी गयी है. जिस वजह से ग्रामीणों को नल जल का पानी नसीब नहीं हो रहा है. कभी-कभी पानी डायरेक्ट रूप में सप्लाई की जाती है, लेकिन वह भी घरों तक नहीं पहुंच रहा है.

धनरूआ की बात करें तो सोनमई पंचायत में कई वार्ड ऐसे हैं जहां पर अभी तक पानी की टंकी नहीं लगाई गई है. वहीं, पुनपुन प्रखंड में भी ऐसा ही हाल है.

masaurhi
ये नल जल योजना का हाल.

पढ़ें: पटना: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

नल जल योजना पर ग्रहण
गौरतलब है कि नल जल योजना का गावों की इस तस्वीर को देख कर ही पता लगाया जा सकता है. अभी भी कई वार्ड ऐसे है, जहां नल जल का कार्य पूरा नहीं हुआ है. 31 मार्च तक हर वार्ड में नल जल का कार्य पूर्ण कर लेना था, लेकिन अभी भी कई ऐसे वर्ड हैं जहां पर जल का निमार्ण कार्य अधूरा है. कई जगहों पर पाइप भी नहीं बिछाया गया है. ऐसे में नल जल योजना पर ग्रहण लगता दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.