पटना: राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कोविड वार्ड शुरू किया गया है, लेकिन अभी तक यहां सुविधाओं का घोर अभाव है. वेंटिलेटर की सुविधा अब तक यहां बहाल नहीं की जा सकी है. ईटीवी भारत के माध्यम से खबर प्रसारित करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में संज्ञान लिया है.
पीएमसीएच में जल्द बहाल होगी वेंटीलेटर की सुविधा
राजधानी पटना के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल पीएमसीएच में दो दर्जन से ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वार्ड का दौरा भी किया था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बावजूद वार्ड में वेंटिलेटर की सुविधा बहाल नहीं की गई. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित किए जाने के बाद मंत्री ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है.