पटना: राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. लगातार डेंगू मरीज पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच कराने पहुंच रहे हैं. इसको लेकर पीएमसीएच भी पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल प्रशासन मरीजों के लिए डेंगू वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ा दी है. जिससे मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके.
हाल ही राजधानी में हुई भारी बारिश के बाद महामारी का दंश आम जनता को झेलना पड़ा था. गंदगी से डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी. जिसको लेकर पीएमसीएच इस बीमारी से निपटने के लिए अपनी कमर कसते हुए अस्पताल में सभी बेडों को मच्छरदानी से कवर कर दिया. ताकि मरीजों को इससे राहत मिल सके.
क्या कहते हैं अस्पताल अधीक्षक?
पीएमसीएच के अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि डेंगू मरीजों के इलाज से लेकर प्लेटलेट्स तक की पर्याप्त व्यवस्था अस्पताल में की गई है. मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर वार्ड में मैनेजरों की तैनाती भी की गई. उन्होंने कहा कि पहले पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए 35 बेडों की व्यवस्था थी, लेकिन लगातार डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा देखते हुए बेडों की संख्या 75 कर दी गई है. हालांकी इसके बाद भी आधा से ज्यादा बेड खाली ही है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि आशंका के तौर पर आईसीयू में भी 10 बेड लगा दिए गए हैं.
क्या है ईटीवी की पहल?
बता दें कि पीएमसीएच में रविवार को डेंगू का जांच नहीं होता था. इसको लेकर ईटीवी भारत ने पहल की. जिसकी सराहना करते हुए पीएमसीएच अधीक्षक राजीव रंजन ने ईटीवी भारत को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि रविवार को भी आउटडोर में डेंगू मरीजों की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. फिलहाल जब तक डेंगू का कहर जारी है तब तक पीएमसीएच में रविवार को भी डेंगू मरीजों का जांच किया होगा.