ETV Bharat / state

पंचायत परिषद की सरकार से डिमांडः मुखिया को विधायकों जैसी मिले सुख सुविधा, सुरक्षा का भी हो इंतजाम - पंचायत प्रतिनिधि की सरकार से सुरक्षा की मांग

पंचायत परिषद (Panchayat Parishad Demand) ने सरकार से डिमांड की है कि मुखिया को भी विधायकों जैसी सुख सुविधा दी जाए. बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक में ये मांग उठाई गई. जहां पंचायत प्रतिनिधि संघ ने शासन प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन चलाने की भी बात कही.

पंचायत परिषद की सरकार से डिमांड
पंचायत परिषद की सरकार से डिमांड
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 6:16 PM IST

पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव पिछले साल 2021 में संपन्न हो गया. इस बार 90% नए चेहरे पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पंचायत चुनाव और शपथ ग्रहण होते ही राज्य में कई मुखिया, पंच और सरपंच की हत्या हुई. हत्या के बाद यह मामला काफी तूल पकड़ा और पंचायत प्रतिनिधि सरकार से सुरक्षा की मांग करने लगे. अब पंचायत परिषद (Facilities Demand For Mukhiya Like MLA In Bihar) ने सरकार से डिमांड की है कि हर पंचायत प्रतिनिधियों को भी विधायकों की तरह पेंशन भत्ता और अन्य सुख सुविधाएं दी जाए.

ये भी पढ़ें: 'अभी ईमानदारी से NDA में हूं लेकिन कल क्या होगा, मैं भी नहीं कह सकता'

दरअसल, राज्य में कई मुखियाओं की हत्या के बाद पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने आश्वस्त करते हुए सभी प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया था कि राज्य के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. लेकिन बात यहां खत्म नहीं हुई. अब पंचायत प्रतिनिधि संघ ने एक बार फिर से बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हाल ही में संपन्न हुई.

बैठक में राज्य के 35 जिलों के जिलाध्यक्ष, संयोजक, संगठन प्रभारी, चुनाव प्रभारी सहित दर्जनों पंच, सरपंच और उपसरपंच ने सर्वसमत्ति से कहा कि विधायक की तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार सुरक्षा मुहैया कराए. साथ ही साथ विधायकों को जो पेंशन भत्ता मिलता है, इसी तरह पंचायत प्रतिनिधियों को भी दिया जाए. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने पंचायत परिषद के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद सिंह से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक विधायक को हर वह सुख सुविधा मुहैया कराई जाती है. लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार न तो सुरक्षा दे रही है और ना ही पेंशन.

उन्होंने बताया कि बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है कि मार्च महीने में पंच, सरपंच संघ राज्य व केंद्र सरकार शासन प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा. जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी. सरकार अविलंब ग्रामरक्षा दल, सुरक्षाप्रहरी सेवादल, कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली कराए. विधायक की तरह जनसंख्या के आधार पर हम प्रतिनिधि गणों को भी वेतन, भत्ता, पेंशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं बीमा सुविधा प्रदान करे.

ये भी पढ़ें: खुलासा: सुधार गृह से बाहर आई युवती ने खोले राज...'सुंदर लड़कियां हैं मैडम की फेवरेट'

वहीं, पंचायत प्रतिनिधि रामबाबू कुमार ने साफ तौर पर कहा कि सांसद विधायक को जनता ही चुनती है और पंचायत प्रतिनिधि को भी जनता ही चुनकर बनाती है. ऐसे में सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अनदेखी क्यों कर रही है. जब तक पंचायत और गांव का विकास नहीं होता है, तब तक देश का विकास नहीं होगा. विधायक भी अपना पेंशन भत्ता छोड़ दें अन्यथा पंचायत प्रतिनिधियों को भी पेंशन भत्ता दिया जाए, सरकार कोई एक डिसीजन ले.

जब इस मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी प्रतिनिधियों को पेंशन भत्ता देना सरकार के नियम में है. लेकिन सरकार के पास उतना बजट में प्रावधान होना चाहिए. उसके अलावा सरकार पर कितना बोझ बढ़ेगा, उसकी पूरी रूपरेखा तैयार की जाती है. तब जाकर ये हो सकता है. सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कुछ महीने पहले सभी पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा की बात कही है. सरकार निश्चित तौर पर इसपर काम करेगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव पिछले साल 2021 में संपन्न हो गया. इस बार 90% नए चेहरे पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पंचायत चुनाव और शपथ ग्रहण होते ही राज्य में कई मुखिया, पंच और सरपंच की हत्या हुई. हत्या के बाद यह मामला काफी तूल पकड़ा और पंचायत प्रतिनिधि सरकार से सुरक्षा की मांग करने लगे. अब पंचायत परिषद (Facilities Demand For Mukhiya Like MLA In Bihar) ने सरकार से डिमांड की है कि हर पंचायत प्रतिनिधियों को भी विधायकों की तरह पेंशन भत्ता और अन्य सुख सुविधाएं दी जाए.

ये भी पढ़ें: 'अभी ईमानदारी से NDA में हूं लेकिन कल क्या होगा, मैं भी नहीं कह सकता'

दरअसल, राज्य में कई मुखियाओं की हत्या के बाद पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने आश्वस्त करते हुए सभी प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया था कि राज्य के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. लेकिन बात यहां खत्म नहीं हुई. अब पंचायत प्रतिनिधि संघ ने एक बार फिर से बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हाल ही में संपन्न हुई.

बैठक में राज्य के 35 जिलों के जिलाध्यक्ष, संयोजक, संगठन प्रभारी, चुनाव प्रभारी सहित दर्जनों पंच, सरपंच और उपसरपंच ने सर्वसमत्ति से कहा कि विधायक की तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार सुरक्षा मुहैया कराए. साथ ही साथ विधायकों को जो पेंशन भत्ता मिलता है, इसी तरह पंचायत प्रतिनिधियों को भी दिया जाए. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने पंचायत परिषद के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद सिंह से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक विधायक को हर वह सुख सुविधा मुहैया कराई जाती है. लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार न तो सुरक्षा दे रही है और ना ही पेंशन.

उन्होंने बताया कि बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है कि मार्च महीने में पंच, सरपंच संघ राज्य व केंद्र सरकार शासन प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा. जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी. सरकार अविलंब ग्रामरक्षा दल, सुरक्षाप्रहरी सेवादल, कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली कराए. विधायक की तरह जनसंख्या के आधार पर हम प्रतिनिधि गणों को भी वेतन, भत्ता, पेंशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं बीमा सुविधा प्रदान करे.

ये भी पढ़ें: खुलासा: सुधार गृह से बाहर आई युवती ने खोले राज...'सुंदर लड़कियां हैं मैडम की फेवरेट'

वहीं, पंचायत प्रतिनिधि रामबाबू कुमार ने साफ तौर पर कहा कि सांसद विधायक को जनता ही चुनती है और पंचायत प्रतिनिधि को भी जनता ही चुनकर बनाती है. ऐसे में सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अनदेखी क्यों कर रही है. जब तक पंचायत और गांव का विकास नहीं होता है, तब तक देश का विकास नहीं होगा. विधायक भी अपना पेंशन भत्ता छोड़ दें अन्यथा पंचायत प्रतिनिधियों को भी पेंशन भत्ता दिया जाए, सरकार कोई एक डिसीजन ले.

जब इस मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी प्रतिनिधियों को पेंशन भत्ता देना सरकार के नियम में है. लेकिन सरकार के पास उतना बजट में प्रावधान होना चाहिए. उसके अलावा सरकार पर कितना बोझ बढ़ेगा, उसकी पूरी रूपरेखा तैयार की जाती है. तब जाकर ये हो सकता है. सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कुछ महीने पहले सभी पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा की बात कही है. सरकार निश्चित तौर पर इसपर काम करेगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.